
बारिश और सावन का मौसम हर किसी को सुहाना लगता है. लेकिन कई बार ये जानलेवा भी हो सकता है. जी हां, इस बार भी बारिश का मौसम है, हरियाली है, लेकिन खौफ भी है. इस बार डर की ये तस्वीर आई है बिहार के गया से, जहां एक खूबसूरत झरना पिकनिक स्पॉट नहीं, पल भर में मौत का दरवाजा बन गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. वीडियो में तेज बहाव वाले झरने में मस्ती करते लोग एक झटके में तबाही के मुहाने पर पहुंच जाते हैं. चीख-पुकार, बहता पानी और बहती जिंदगी, ये सब कुछ चंद सेकंड्स में घटा और जिसने भी देखा, उसकी सांसें थम गईं.
गया जी में झरने के तेज बहाव में बह गई लड़कियां
बिहार के गया जिले से एक बेहद खौफनाक वीडियो सामने आया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग बारिश के मौसम में घूमने के लिए इलाके के एक झरने पर पहुंचे थे. शुरुआत में सब कुछ सामान्य था. लोग झरने के पानी में मस्ती कर रहे थे, सेल्फी ले रहे थे और बरसात के मजे ले रहे थे. लेकिन तभी हालात बदल गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि झरने का बहाव अचानक बहुत तेज हो जाता है.
गया जी में संडे के छुट्टी मनाने गए थे,वाटरफॉल पर ।
लेकिन अचानक पानी का सैलाब इतना तेज हो गया की 6 बच्चियां बहने लगी, किसी तरह से उन्हें बचाया गया।
आप लोगों से आग्रह है, पूरे मानसून वाटरफॉल जाने से बच्चे। pic.twitter.com/K69IqkUEh9
— The Bihar (@thebiharoffice) June 30, 2025
बड़ी मशक्कत के बाद बचाई जा सकी जान!
तेज धार इतनी ताकतवर होती है कि वहां मौजूद 3 से 4 लड़कियां उसमें फिसल जाती हैं और पानी के साथ बहने लगती हैं. वहां मौजूद लोग तुरंत हरकत में आते हैं और लड़कियों को बचाने की कोशिश शुरू कर देते हैं. कुछ लोग जान की परवाह किए बिना पानी में कूदते हैं और फिर बताया जाता है कि काफी मशक्कत के बाद लड़कियों को बाहर निकालने में सफलता मिल जाती है.
इस पूरे हादसे के दौरान वहां अफरा-तफरी मच जाती है. किसी की चीख निकलती है, कोई मदद के लिए चिल्लाता है. राहत की बात यह रही कि समय रहते सबको बचा लिया गया, वरना यह हादसा और भी बड़ा रूप ले सकता था. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स भी खौफ में हैं, जिसके बाद वो अपना प्रतिक्रियाएं भी कमेंट बॉक्स में शेयर कर रहे हैं.
खौफ खा गए यूजर्स
वीडियो को @thebiharoffice नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भले ही किसी की जान पर बन आए, लेकिन वीडियो बनाना जरूरी है. एक और यूजर ने लिखा…और जाओ पानी के नजदीक. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अभी तो बैंड बज जाता, अच्छा हुआ बचा लिया गया.
ये भी पढ़ें – अब बना है ये विषकुट! शख्स ने बना डाला पारले-जी वाला ऑमलेट, वीडियो देख भड़के यूजर्स
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.