Dharmendra Life Lesson Dialogues: धर्मेंद्र, जिन्हें उनके फैंस ‘धर्म पाजी’ और ‘ही-मैन’ जैसे नामों से जानते हैं, वो सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे वह सादगी, ईमानदारी और जज्बे की मिसाल थे। 60 के दशक से उन्होंने अपनी फिल्मों में जो किरदार निभाए, उनमें जीवन की गहरी समझ और प्यार का बेबाक इजहार छिपा रहा।
एक गांव के सीधे-सादे लड़के से लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार बनने तक का उनका सफर खुद एक बहुत बड़ा सबक है। लेकिन उनके निभाए किरदारों के कुछ डायलॉग्स ऐसे हैं, जो समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं और आज भी हमें जीने का सही तरीका सिखाते हैं। आइए हम आपको इस लेख में धर्मेंद्र जी के कुछ फेस डायलॉग्स के बारे में बताएंगे, जो आपके जीवन में बहुत काम आएंगे।
फिल्म चुपके-चुपके का ये डायलॉग सिखाता है कि प्यार अक्सर हमें जोखिम लेने और बड़े फैसले करने की हिम्मत देता है।
फिल्म यमला पगला दीवाना 2 का यह डायलॉग सिखाता है कि मुश्किलों को सकारात्मक ढंग से देखना चाहिए, जो हमें अपने सच्चे शुभचिंतकों को पहचानने में मदद करता है।
फिल्म कुंदन का ये डायलॉग हमें सिखाता है कि जीवन के हर छोटे-बड़े पल का आनंद लेना और वर्तमान में जीना चाहिए।
फिल्म ‘धरम वीर’ ये डायलॉग सिखाता है कि मौत से कभी भी नहीं डरना चाहिए।
फिल्म आया सावन झूम के का ये डायलॉग हमें सिखाता है कि प्रेम भगवान का भाव है, जिसमें छल नहीं होना चाहिए।
फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का ये डायलॉग हमें सिखाता है कि दिल और दिमाग के खेल में जब कुछ समझ न आए तो हमेशा दिल की सुननी चाहिए।


