

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उस समय वह ड्यूटी पर अकेला था या नहीं। घटना 25 जून की शाम को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई थी। अधिकारी ने कहा कि गार्ड ने इस बात का सही स्पष्ट जवाब नहीं दिया कि उसने उचित कार्रवाई क्यों नहीं की और तीनों आरोपियों को अपराध करने से क्यों नहीं रोका। साथ ही, उसे यह भी बताना होगा कि वह क्यों और किसके निर्देश पर अपना कमरा छोड़कर गया। यह भी अपराध में एक तरह की संलिप्तता है।
साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की चल रही जांच में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में पुलिस ने कॉलेज के सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है, जिसने आक्रोश पैदा किया है और त्वरित न्याय की मांग की है। रवींद्रनाथ बनर्जी के बेटे बनर्जी (55) कोलकाता के खरदाह पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रामनाथ घोष गार्डन रोड और कस्बा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत महाबीर मल्टी जिम के पास नस्करहाट खालपार दक्षिणपारा के निवासी हैं। पिछले शनिवार को कॉलेज परिसर में हुई घटना में उनकी संदिग्ध संलिप्तता के लिए उन्हें कस्बा पुलिस ने हिरासत में लिया था।
इसे भी पढ़ें: Kolkata Law College Case: बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त, कानून मंत्री ने ममता सरकार पर साधा निशाना
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उस समय वह ड्यूटी पर अकेला था या नहीं। घटना 25 जून की शाम को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई थी। अधिकारी ने कहा कि गार्ड ने इस बात का सही स्पष्ट जवाब नहीं दिया कि उसने उचित कार्रवाई क्यों नहीं की और तीनों आरोपियों को अपराध करने से क्यों नहीं रोका। साथ ही, उसे यह भी बताना होगा कि वह क्यों और किसके निर्देश पर अपना कमरा छोड़कर गया। यह भी अपराध में एक तरह की संलिप्तता है।
इसे भी पढ़ें: Kolkata rape case: BJP ने मांगा ममता बनर्जी का इस्तीफा, जेपी नड्डा ने बनाई चार सदस्यीय जांच समिति
लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप
साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ की प्रथम वर्ष की छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 25 जून की शाम को संस्थान के एक पूर्व छात्र और दो वरिष्ठ छात्रों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। तीनों आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसी दिन युवती की मेडिकल जांच भी कराई गई। छात्रा के गुप्तांगों और जांघों के पास बाहरी चोटों के निशान हैं, साथ ही उसकी गर्दन के आसपास चोट के निशान भी हैं। कोलकाता में लॉ कॉलेज की छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस को संदेह है कि मुख्य आरोपी ने विवाह का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। मेडिकल जांच में लॉ कॉलेज की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
अन्य न्यूज़
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.