
Latest Rajasthani Bangles:सुहागिनों के लिए चूड़ियों का खास महत्व होता है, लेकिन सावन में इनकी चमक और भी बढ़ जाती है. इस मौसम में महिलाएं पारंपरिक राजस्थानी डिज़ाइन्स की चूड़ियों से अपने हाथों को सजाना पसंद करती…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- सावन में राजस्थानी चूड़ियों से पाएं ट्रेडिशनल लुक.
- हरे रंग का ब्राइडल चूड़ा साजन की नजरें थामेगा.
- राजवाड़ी लटकन चूड़ा शादी और त्योहारों के लिए परफेक्ट.
सावन के लिए परफेक्ट हैं बैंगल डिजाइन-
रजवाड़ी बैंगल सेट-
पारंपरिक और मॉडर्न डिज़ाइन का सुंदर संगम ये ब्रेसलेट स्टाइल कड़ा, मोतियों और कुंदन से सजा हुआ है, जो हर आउटफिट पर रॉयल लुक देता है. इसकी गोल-गोल उभरी हुई मीनाकारी बारीक काम को दर्शाती है. शादी, तीज या रक्षा बंधन जैसे अवसरों के लिए भी ये परफेक्ट है. यह चूड़ी आपकी पर्सनैलिटी को निखारेगी और सावन के रंग में रंग देगी. यही नहीं, हर नजर आपके हाथों पर ही ठहर जाएगी!
राजस्थानी लाख की चुडि़यां-
अगर आप सावन के लिए सुंदर चूड़ी सेट ढूंढ रही हैं तो इस तरह लाल, हरा और पीला रंग मिलकर लाख की चुडि़यां पहनें. बारीक स्टोनवर्क से सजी इन चूड़ियों में सादगी और चमक का खूबसूरत तालमेल है, जो हर महिला की कलाई पर खूब फबता है. हल्के-फुल्के पारंपरिक कपड़ों या फेस्टिव लुक के साथ यह सेट शानदार लगता है.सावन में रक्षाबंधन जैसे त्योहारों के लिए यह एक बेस्ट चॉइस है.
सावन में पारंपरिक लुक को पूरा करने के लिए यह राजस्थानी स्टाइल धालू शेप चूड़ा सेट एक परफेक्ट चॉइस है. हरे और लाल रंग की चूड़ियों में कुंदन वर्क, गोल्डन बीड्स और राजवाड़ी डिजाइन की सुंदर झलक मिलती है. इसके डिटेलिंग में पारंपरिक कारीगरी और मॉडर्न स्टाइल का खूबसूरत तालमेल है. ड्रेस से मैच करता हुआ यह चूड़ा आपकी कलाई को रॉयल टच देगा, जिससे हर कोई आपकी स्टाइल की तारीफ किए बिना न रह पाएगा.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.