UP Longest Bridge : उत्तर प्रदेश में सबसे लंबे पुल की नींव पड़ चुकी है और कानपुर के बिठूर में बनने वाला यह पुल रिंग रोड का हिस्सा है. इस पुल के बनने के बाद कानपुर से उन्नाव और अन्य शहरों तक आवाजाही आसान हो जाएगी.
यह पुल कानपुर के बिठूर में गंगा नदी पर बनाया जा रहा है. इसे बनाने का जिम्मा रूस की कंपनी एलएलसी मल्टी इंटर रीजनल को दिया गया है. कंपनी ने पुल को बनाने का काम शुरू भी कर दिया है. इसका नक्शा भी पास हो चुका है और इसकी ड्राइंग तक तैयार हो चुकी है. जल्द ही गंगा की धारा के बीच पिलर डालने का काम भी शुरू हो जाएगा. यह पुल कानपुर और उन्नाव जिलों के बीच बनाए जा रहे रिंग रोड प्रोजेक्ट का ही हिस्सा है.
कितना लंबा बनाया जा रहा पुल
बिठूर में गंगा नदी पर बनाए जा रहे पुल की लंबाई करीब 3.4 किलोमीटर बताई जा रही है. यह कानपुर-उन्नाव रिंग रोड के पैकेज टू के तहत बनने वाली 8.5 किलोमीटर सड़क का अहम हिस्सा है. इस पुल को 6 लेन का बनाया जा रहा है. इसे बनाने में रूसी कंपनी के साथ भारतीय कंपनी भी काम कर रही है. पुल की लागत करीब 972 करोड़ रुपये बताई जाती है. कानपुर और बिठूर जिलों के बीच करीब 93 किलोमीटर का रिंग रोड बनाया जा रहा है, जिसे तीन पैकेज में तैयार किया जाएगा.
कहां से कहां तक जाएगा पुल
बिठूर इलाके में बन रहा यह पुल कानपुर को उन्नाव जिले से जोड़ेगा, जो पूरे डूब क्षेत्र को पार करने का प्रमुख साधन बनेगा. इसके तैयार होने के बाद कानपुर शहर के अंदर के ट्रैफिक को मैनेज करने में मदद मिलेगी. इस पुल का डिजाइन बाढ़ प्रतिरोधी बनाया गया है, जो डूब क्षेत्र को कवर करेगा और आवाजाही का बेहतर साधन मुहैया कराएगा. पुल का निर्माण भले ही रूस की कंपनी कर रही है, लेकिन इसकी निगरानी राजमार्ग प्राधिकरण कर रहा है. तैयार होने के बाद यह पुल कानपुर, उन्नाव और आसपास के जिलों जैसे लखनऊ और हरदोई के लिए गेमचेंजर साबित होगा.
क्या फायदा होगा
इस पुल के बनने के बाद सबसे बड़ा फायदा बिठूर और उन्नाव रूट पर सफर करने वालों को होगा. इन रास्तों पर सफर करने वालों का समय अब 30 से 40 फीसदी कम हो जाएगा. इसके अलावा गंगा नदी पर बने 4 पुल में से एक गिर चुका है. जाहिर है कि इस पुल के बनने के बाद आर्थिक विकास और औद्योगिक कनेक्टिविटी भी तेज हो जाएगी. कानपुर से अन्य शहरों के बीच व्यापार और माल ढुलाई में भी 20 से 25 फीसदी की लागत कम होगी. यह पुल रिंग रोड को एनएच 27 और एनएच 34 से जोड़कर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से जोड़कर यातायात को सुगम बनाएगा.
अभी कहां है प्रदेश का सबसे लंबा पुल
यूपी में अभी सबसे लंबा पुल सरयू नदी पर बना हुआ है. इस पुल की लंबाई 3.2 किलोमीटर की है. यह पुल बहराइच जिले को सीतापुर जिले से जोड़ता है, जिसे चहलारी घाट पुल के नाम से जाना जाता है. हालांकि, कानपुर में जो सबसे लंबा पुल बनाया जा रहा है, वह यूपी में तो सबसे लंबा होगा लेकिन देश का 19वां सबसे लंबा पुल होगा. कानपुर के साथ अयोध्या में भी एक और लंबा पुल बनाने की कवायद तेज हो गई है.
अयोध्या में बनेगा इससे भी लंबा पुल
कानपुर में गंगा नदी पर पुल बनाने के साथ ही अयोध्या में सरयू नदी पर भी एक और लंबा पुल बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है .अयोध्या के पर्यटन को विस्तार देने के लिए शहर के चारों ओर रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव है. इस रिंग रोड का हिस्सा ही 4.2 किलोमीटर का बनने वाला पुल होगा. यह पुल बनने के बाद इसे यूपी का सबसे बड़ा पुल माना जाएगा. इस पुल को बनाने की लागत करीब 1,500 से 2,000 करोड़ रुपये बताई जाती है. अयोध्या रिंग रोड की लंबाई भी करीब 67 किलोमीटर के आसपास होगी.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें


