
- Hindi News
- National
- Employee Arrested For Secretly Filming Female Colleague In Bengaluru Office Washroom
- कॉपी लिंक

गिरफ्तार युवक की पहचान स्वप्निल नागेश माली (28) के रूप में हुई है।
कर्नाटक के बेंगलुरु में इंफोसिस कंपनी के कर्मचारी को महिला सहकर्मी का ऑफिस के वॉशरूम में चोरी-चुपके वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान स्वप्निल नागेश माली के रूप में हुई है। वह 28 साल का है और आंध्र प्रदेश का रहने वाला है।
इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस के मुताबिक, उसने पास के टॉयलेट में कमोड पर चढ़कर मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया था। रिकॉर्डिंग के दौरान वीडियो की परछाई सामने के दरवाजे पर दिखाई दी, जिससे महिला को शक हुआ।

टेक्निकल एनालिस्ट के तौर पर काम कर रहा था आरोपी
साउथ ईस्ट डिवीजन की डीसीपी सारा फातिमा ने बताया कि आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमने कल मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, वह एक टेक्निकल एनालिस्ट के रूप में काम कर रहा था।’
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी के HR विभाग ने दखल देकर आरोपी के मोबाइल से वीडियो बरामद किया। आरोपी के फोन में 30 से ज्यादा महिलाओं के वीडियो पाए गए। इसके बावजूद, कंपनी मैनेजमेंट ने आरोपी से सिर्फ माफीनामा लिखवाया। उसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की।
महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
जब पीड़ित महिला के पति को इस घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने इन्फोसिस पर नाराजगी जताई। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी प्राइवेट कंपनी में सीनियर एसोसिएट कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत है।
———————
ये खबर भी पढ़ें…
बेंगलुरु में कॉफी शॉप के वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला: डस्टबिन में छिपाकर रखा था, 2 घंटे से रिकॉर्डिंग हो रही थी

इससे पहले 10 अगस्त को बेंगलुरु में एक कॉफी शॉप के वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला था। इसे टॉयलेट शीट के ठीक सामने डस्टबिन में छिपाकर रखा गया था। इसमें दो घंटे से रिकॉर्डिंग हो रही थी। इसे एक महिला ने पकड़ा। घटना बेंगलुरु के बीईएल रोड स्थित थर्ड वेव कॉफी आउटलेट की है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.