Samantha Ruth Prabhu Marries Raj Nidimoru: दक्षिण भारतीय फिल्मों से भारतीय वेब सीरीज में पहचान बनाने वाली सामंथा रुथ प्रभु अपनी अदायगी के साथ ही पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहती हैं. 01 दिसंबर 2025 को उन्होंने मशहूर डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी की है.
Samantha Ruth Prabhu Education: कॉमर्स की छात्रा से बनीं सिनेमा की आइकॉन
सामंथा रुथ प्रभु की शैक्षिक पृष्ठभूमि उनके मजबूत इरादों और बुद्धिमत्ता का प्रमाण है. सामंथा हमेशा से एक मेधावी छात्रा रही हैं. उन्होंने चेन्नई के होली एंजल्स स्कूल में पढ़ाई की और 10वीं कक्षा में स्कूल टॉपर रही थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए थे. इसके बाद उन्होंने चेन्नई के प्रतिष्ठित स्टेला मैरिस कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की. वित्तीय कठिनाइयों के कारण उन्हें उच्च शिक्षा बीच में छोड़कर मॉडलिंग और अभिनय में कदम रखना पड़ा. अब वह पैन इंडिया सुपरस्टार बन चुकी हैं.
Raj Nidimoru Education: इंजीनियरिंग से मास्टर फिल्ममेकर
राज निदिमोरु का करियर ग्राफ देखकर शिक्षा के साथ जुनून को अपनाने की सीख ली जा सकती है. राज निदिमोरु ने एसवीयू कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी. बीटेक की डिग्री और सफल टेक करियर में काम करने के बाद उन्होंने अपना जुनून यानी कहानी कहना चुना. वह फिल्म मेकिंग टीम ‘राज एंड डीके’ का हिस्सा हैं. इस जोड़ी ने अपनी अनूठी और यथार्थवादी कहानियों से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्रांति ला दी है. इन्हें ‘द फैमिली मैन’, ‘फर्जी’ और ‘सिटाडेल’ जैसी वेबसीरीज के लिए जाना जाता है.
About the Author



