
- Hindi News
- National
- Disha Salian Committed Suicide, No Foul Play Found In Probe, Police Tell HC
- कॉपी लिंक

दिशा सालियान सेलिब्रिटी मैनेजर थी। 8 जून 2020 को मलाड की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई थी।- फाइल फोटो
मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या की थी। उनकी मौत में कोई साजिश नहीं मिली है।
हाईकोर्ट में दाखिल पुलिस के इस एफिडेविट की बात गुरुवार को सामने आई। इसके बाद शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य महायुति नेताओं को इस मामले में आदित्य ठाकरे से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने जबरन आदित्य पर आरोप लगाए।
उधर, दिशा के पिता सतीश सालियन ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
5 साल पहले हुई थी दिशा की मौत 8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके की 14वीं मंजिल से गिरकर दिशा की मौत हो गई थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। उस समय दिशा के पिता ने जांच को संतोषजनक माना था। लेकिन अब याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिशा के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की गई थी। इस साल बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।

पुलिस ने हलफनामे में कहा- क्लोजर रिपोर्ट वैज्ञानिक जांच पर
- मामले की पहली जांच करने वाले मलवणी पुलिस थाने ने अपने हलफनामे में कहा, ‘दिशा सालियन ने आत्महत्या की थी। दिशा पारिवारिक विवाद और व्यापार में परेशानियों के कारण भारी मानसिक तनाव में थीं। घटना के समय वह नशे में थीं और उनके मंगेतर, जो उस वक्त उनके साथ थे, ने भी किसी साजिश या संदेह से इनकार किया।’
- ‘परिस्थितियों और गवाहों के बयानों को देखते हुए, यह कहा जाता है कि मृतका दिशा सालियन ने अपनी इच्छा से फ्लैट की खिड़की से कूदकर आत्महत्या की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी किसी संदेहजनक बात का उल्लेख नहीं है।’
- ‘दिशा के पिता सतीश सालियन की याचिका में उठाए गए आरोप निराधार हैं। क्लोजर रिपोर्ट वैज्ञानिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर आधारित है। यह रिपोर्ट निर्णायक है और मृतका पर किसी भी तरह के यौन अथवा शारीरिक हमले के कोई निशान नहीं पाए गए।’
- ‘क्लोजर रिपोर्ट दाखिल होने के बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया, जिसने मामले की दोबारा जांच की और उसकी जांच रिपोर्ट भी पुलिस की पहले की रिपोर्ट से मेल खाती है। हालांकि, मामले में आगे की जांच अभी भी जारी है।’

आदित्य ठाकरे ने कहा, दिशा के पिता के आरोप झूठे
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर मामले में हस्तक्षेप की मांग की। कहा कि अदालत किसी आदेश को पारित करने से पहले उनकी बात भी सुने। ठाकरे ने अपनी अर्जी में कहा कि सतीश की याचिका झूठी, निराधार और दुर्भावनापूर्ण है।
भाजपा नेता नितेश राणे ने CBI जांच की भी मांग की थी
भाजपा नेता और मंत्री नितेश राणे ने दिशा की मौत के मामले में CBI जांच की भी मांग की थी। करीब 2 साल पहले राणे ने कहा था, ‘दिशा ने डायल 100 पर मदद मांगी थी और सबकुछ बताया था। पुलिस के पास जरूर जानकारी होगी, क्योंकि यह रिकॉर्डेड कॉल था।’

———————————–
ये भी पढ़ें
ग्राउंड रिपोर्ट: दिशा सालियान के पिता बोले- वे मुझे भी मार देंगे, आदित्य ठाकरे का क्या है कनेक्शन

8 जून 2020, मुंबई के मलाड एरिया में रहने वाली दिशा सालियान के पास लंदन से उनकी दोस्त का फोन आया। दिशा उस वक्त रीजेंट गैलेक्सी बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर मंगेतर रोहन राय के फ्लैट में थीं। बात करते-करते दिशा अंदर वाले रूम में चली गईं। दोस्त से कहा कि मुझे घबराहट हो रही है। कुछ देर बाद दिशा की डेडबॉडी नीचे सोसाइटी कैंपस में मिली। पढ़ें पूरी खबर
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.