
Dipika Kakar Health Update: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली दीपिका कक्कड़ इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी हुई है, अब वो धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं. बता दें दीपिका 11 दिनों तक अस्पताल में थीं, उसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था.
अब उनकी तबीयत में पहले से ज्यादा सुधार है. हाल ही में शोएब इब्राहिम के व्लॉग में दीपिका ने अपनी सर्जरी के बारे में खुलकर बात की. पहली बार दीपिका सर्जरी के बाद पति शोएब औऱ बेटे रुहान के संग आउटिंग पर निकलीं. एक्ट्रेस इससे पहले सिर्फ चेक-अप के लिए ही बाहर जाती थीं.
दीपिका ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी की वजह से वो और कैंसर पेसेंट से जल्दी रिकवर कर पा रही हैं.व्लॉग में देखने को मिला कि दीपिका का मूड बदलने के लिए शोएब उन्हें बाहर ले जाने का फैसला करते हैं. शोएब ने बताया कि बाहर जाना हो या खाना-पीना दीपिका की हर चीज डॉक्टर की सलाह से की जा रही है.
वीडियो में दीपिका ने आगे कहा कि बाकी कैंसर पेशेंट्स के मुकाबले उनकी रिकरी जल्दी से हो रही है, इसका श्रेय वो रोबोटिक सर्जरी को देती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि इतनी जल्दी मैं रोबोटिक सर्जरी की वजह से ही ठीक हो पाई हूं.दीपिका ने कहा कि आमतौर पर ओपन सर्जरी में ठीक होने में काफी वक्त लगता है.
हम जब पहली बार डॉक्टर से मिले तो उन्होंने कहा कि रोबोटिक सर्जरी इस मामले में सबसे अच्छा ऑप्शन होगा. क्योंकि ट्यूमर बहुत ज्यादा फैला नहीं था.शोएब ने कहा कि ओपन सर्जरी के दौरान पेट पर एल शेप का कट लगता है. उन्होंने कहा कि रोबोटिक सर्जरी में दीपिका के पेट पर 6 अलग-अलग जगह पर छोटे कट लगे हैं.
उसके बाद उन्हीं कट्स में कैमरा डालकर सर्जरी की गई थी.दीपिका ने कहा कि जाहिर सी बात है ये तो मरीज पर ही डिपेंड करता है. मेरे मामले में रोबोटिक सर्जरी की संभावना थी.लेकिन, कोई ट्रांसप्लांट करवाता है तो रोबोटिक नहीं हो पाएगा.
ये भी पढ़ें:-एक्ट्रेस का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर..पति के सामने बॉयफ्रेंड को कहती थी भाई, फिर तालक ले उसी के संग लिए सात फेरे
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.