Cyclonic Storm DITWAH: साइक्लोन दितवाह बंगाल की खाड़ी में जमकर तबाही मचा रहा है. श्रीलंका में इस तूफान की वजह से शुक्रवार को 69 लोगों की मौत हो गई थी. अब ये तूफान भारत की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने पहले ही पांच राज्यों- तामिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया था. सभी स्कूल, ट्रेन, फ्लाइट और ट्रांस्पोर्ट सेवा रद्द की गई.
साइक्लोन दितवाह भारत कब पहुंचेगा, क्या है इसका रूट?
मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि साइक्लोन दितवाह (Cyclone Ditwah) धीरे-धीरे तमिलनाडु के तट की ओर बढ़ रहा है. शनिवार, 29 नवंबर को भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया साइक्लोन दितवाह की वजह से तामिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पुडुचेरी, तेलंगाना, और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. स्कूल-कॉलेज समेत फ्लाइट और ट्रेन सर्विस को रोका रोका गया है. हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि या तूफान रविवार 30 नवंबर को तामिलनाडु में लैंडफॉल कर सकता है. इसके सीधे तौर पर तट से टकराने की संभावना नहीं है, बल्कि पूर्वी तटीय इलाकों से होते हुए आगे बढ़ जाएगा. साथ ही मौसम विभाग वे भारी से बहुत ज्यादा बारिश, तेज हवाएं और शहरों में बाढ़ का खतरा हो सकता है.
यहां-यहां खतरा, IMD की चेतावनी
साइक्लोन दितवाह की वजह से बारिश जारी है. केरल के इडुक्की जिले के तीन रिजर्वॉयर पानी का लेवल बढ़ने की वजह से रेड अलर्ट पर हैं, जबकि त्रिशूर और कोझिकोड रिज़र्वॉयर ऑरेंज अलर्ट पर हैं.
आंध्र प्रदेश में, तिरुपति, चित्तूर, बापटला, प्रकाशम और SPSR नेल्लोर जिलों में भारी बारिश के लिए IMD का ऑरेंज अलर्ट है.
अलर्ट वाले जिलों में रहने वालों, खासकर निचले और तटीय इलाकों में रहने वालों को घर के अंदर रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है. मछुआरों को बार-बार समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है.
श्रीलंका पहुंचा भारतीय बचाव और राहत दल
NDRF ने बताया कि साइक्लोन दितवाह की वजह से भारी बारिश की वजह से पूर्वी श्रीलंका में बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाओं को देखते हुए, केंद्र सरकार के आदेश पर, 80 बचावकर्मियों वाली दो नेशनल डिज़ास्टर रिस्पॉन्स फ़ोर्स (NDRF) टीमों को श्रीलंका में बचाव और राहत काम के लिए भेजा है. टीम आज सुबह 04:06 बजे IL-76 से उड़ान भरी और 08:10 बजे कोलंबो में लैंड किया. इसके अलावा, लगभग 21 टन राहत सामग्री, जिसमें टेंट, कंबल, गद्दे, डिग्निटी किट और दूसरी चीज़ें शामिल हैं, भी प्रभावित देश में भेजी गई हैं.
In view of the incidents of flood and landslide in eastern Sri Lanka due to heavy rains on account of Cyclone Ditwah, as per orders of the Central government, two National Disaster Response Force (NDRF) teams with a strength of 80 rescuers have been dispatched for rescue and… pic.twitter.com/UhudZyIJC8