- Hindi News
- Career
- Central Government Approves Three New Airlines; Oman Issues First Polymer Banknote; 100 New Atal Canteens Open
- कॉपी लिंक
नई दिल्ली में 100 अटल कैंटीन शुरू हुईं। ओमान में पहली बार पॉलिमर बैंक नोट जारी किया। केंद्र सरकार ने तीन नई एयरलाइन्स को मंजूरी दी।
ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं…
नेशनल (NATIONAL)
1. नई दिल्ली में 100 अटल कैंटीन शुरू
25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर नई दिल्ली में 100 अटल कैंटीन शुरू की गई।

बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में अटल कैंटीन शुरू करने की घोषणा की थी।
- पहले फेज में 45 कैंटीन शुरू की गईं। जल्दी ही 55 कैंटीन और शुरू की जाएंगी।
- अटल कैंटीन में 5 रुपए में खाना दिया जाता है। इसमें लगभग 1000 लोगों के खाने की कैपेसिटी होती है।
- ये कैंटीन खासतौर पर दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों और कम आय वालों के लिए होती है।
2. केंद्र सरकार ने 3 नई एयरलाइन्स को मंजूरी दी
केंद्र सरकार ने एविएशन सेक्टर में कॉम्पिटिशन बढ़ाने और बड़ी एयरलाइनों पर निर्भरता कम करने के लिए 3 नई एयरलाइंस शुरू की। तीनों के नाम- शंख एयर, अलहिंद एयर और फ्लाई एक्सप्रेस हैं। सरकार ने इन्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी NOC जारी किया।

फ्लाई एक्सप्रेस की टॉप लीडरशिप नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू (बीच में) के साथ।
- ये मंजूरी भारतीय एविएशन सेक्टर में कंपनियों के विकल्पों को बढ़ाने के लिए है।
- एयरलाइन 2026 की पहली तिमाही में अपनी उड़ानें शुरू करेगी।
- अगले 2 से 3 साल में बेड़े में 20 से 25 विमान शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।
- शंख एयर उत्तर प्रदेश की एयरलाइन है और अलहिंद एयरलाइन केरल से जुड़ी है।
- सरकार का मानना है कि नई एयरलाइंस के आने से यात्रियों को बेहतर सेवा और ज्यादा विकल्प मिलेंगे।
3. SEBI ने राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट को मंजूरी दी
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (RIIT) को इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) के रूप में मंजूरी दी।

NHAI के मेंबर (फाइनेंस) एनआरवीवीएमके राजेंद्र कुमार इस इनवेस्टमेंट मैनेजर कंपनी के MD और CEO (एडिशनल चार्ज) होंगे।
- इस मंजूरी के बाद नेशनल हाईवे को बनाने और डेवलप करने में घरेलू इन्वेस्टर्स अपना पैसा लगा सकेंगे।
- ये स्कीम आम लोगों को नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट करने का मौका देगी, जहां रिटेल और घरेलू इन्वेस्टर्स सीधे हिस्सा ले सकेंगे।
- जिस तरह आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं, उसी तरह अब आप सड़कों में पैसा लगा पाएंगे और गाड़ियों से वसूले जाने वाले टोल टैक्स की कमाई में आपको हिस्सा मिलेगा।
- ये स्कीम भारत के अन्य इनविट स्कीम्स की तरह 10% तक रिटर्न दे सकती है।
- इसमें भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व वेंचर्स लिमिटेड, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDBI बैंक, इंडसइंड बैंक और Yes बैंक शामिल हैं।
इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)
4 . ओमान पहली बार पॉलीमर बैंक नोट जारी किया
ओमान ने अपने नेशनल सिंबल के साथ आधुनिक सुरक्षा विशेषताओं से युक्त पहली बार एक रियाल का पॉलीमर नोट पेश किया है।

सबसे पहले वन-रियाल का बैंक नोट जारी किया गया।
- ओमान ने अपना पहली पॉलीमर (प्लास्टिक) करेंसी जारी की।
- ये नोट कॉटन से बने कागजी नोटों की तुलना में ज्यादा टिकाऊ हैं।
- इस नोट के आगे वाले हिस्से में ओमान बोटेनिकल गार्डन को दर्शाया गया है।
- पहली बार कॉटन बेस्ड नोटों के उलट, पॉलीमर में करेंसी जारी की गई है।
- ये करेंसी टिकाऊ होती है और इसमें जाली नोटों को रोकने में मदद करने के लिए एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स हैं।
- ओमान में ये नए बैंक नोट 11 जनवरी, 2026 से चलन में आएंगे।
5. अमेरिका में भारत का वाणिज्य दूतावास केंद्र शुरू हुआ
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में नया इंडियन कॉन्सुलर एप्लिकेशन सेंटर शुरू हुआ है।

अमेरिका में अब तक ऐसे 17 केंद्र खोले जा चुके हैं।
- अमेरिका में रहने वाले 53 लाख भारतीय प्रवासियों को इसका फायदा मिलेगा।
- नए ICAC में पासपोर्ट और वीजा एप्लिकेशन, ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया (OCI), पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम जैसी सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी।
आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
- 1941: पहले विश्व युद्ध के दौरान, विंस्टन चर्चिल अमेरिकी कांग्रेस की बैठक को संबोधित करने वाले पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने।
- 1606: विलियम शेक्सपीयर के नाटक ‘किंग लियर’ को पहली परफॉर्म किया गया था।
- 1978: भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को जेल से रिहा किया गया था।
- 1997: में ओडिशा के प्रमुख नेता बीजू पटनायक के बेटे नवीन पटनायक ने बीजू जनता दल (BJD) का गठन किया था।
- 2006: शेन वार्न ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेकर इतिहास रचा।
- 2024: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन।
ये खबर भी पढ़ें……
करेंट अफेयर्स 25 दिसंबर: पीएम मोदी राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे; अल्फाबेट ने इंटरसेक्ट के साथ डील की, आकाश-NG मिसाइल का सफल ट्रायल

पीएम मोदी आज यूपी में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। आकाश-NG मिसाइल सिस्टम का सफल ट्रायल। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं। पूरी खबर पढ़ें….
Discover more from HINDI NEWS BLOG
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


