
No Penalty For Low Balance: किसी भी बैंक में अब तक ये नियम था कि अगर आप महीने में एक निश्चित राशि को मैंटेन नहीं करते हैं तो आपको उसके लिए चार्ज देना पड़ता है. लेकिन अब एक सरकारी सेक्टर के बैंक की तरफ से इसको लेकर बड़ी राहत मिलने जा रही है. अब मिनिमम बैंलेंस बैंक में नहीं होने पर भी कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. केनरा बैंक की तरफ से ये एलान किया गया है कि सेविंग्स एकाउंट में अब मिनिमम बैंलेंस रखने के नियम को पूरा करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
मिनिमम बैंलेंस का वाला नियम खत्म
केनरा बैंक ने कहा कि बैंक कस्टमर्स को अब एकाउंट में मिनिमम बैंलेंस नहीं रखने पर भी कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा, जिसमें सेविंग्स एकाउंट, एनआरआई सेविंग्स एकाऊंट और सैलरी एकाउंट शामिल है. बयान में बैंक की तरफ से कहा गया है कि इसे 1 जून 2025 से लागू कर दिया गया है. इससे पहले एकाउंट में महीने में एक निश्चित मिनिमम बैलेंस नहीं रहने पर बैंक की तरफ से चार्ज लगाया जाता था.
इस नियम को फिलहाल केनरा बैंक की तरफ से ही शुरू किया गया है और ऐसी उम्मीद है कि बैंक की इस पहल के बाद लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि कई लोग मिनिमम बैलेंस की शर्तों को पूरा नहीं कर पाते, जिसकी वजह से हर महीने उन्हें चार्ज देना पड़ता है.
अलग बैंक के अलग चार्ज
गौरतलब है कि इस समय हर बैंक की तरफ से अपने कस्टमर्स को मिनिमम बैंलेंस के लिे शहरी, अर्ध शहरी या फिर ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग-अलग नियम है. समय समय पर बैंक की तरफ से इसको लेकर बदलाव किया जाता है. इसलिए जरूर है कि आप नियमित तौर पर बैंक के नियमों को जानते रहे, जिसमें आपका एकाउंट है. मिनिमम बैंलेंस नहीं रखने पर कुछ बैंकों की तरफ से आपको चेक बुक, या फिर नेट बैंकिंग जैसी सुविधाओं से वंचित किया जा सकता है.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.