
दुल्हनें आमतौर पर फेरों की चिंता करती हैं, लहंगे की प्लेट सीधी करती हैं और पंडित जी से पूछती हैं कि अगला स्टेप कौन सा है. लेकिन इस दुल्हन ने शादी के मंडप से पहले ही ऐसा स्टंट कर डाला कि सोशल मीडिया वालों की शादी हंसी से हो गई. जी हां, वायरल हो रहे एक वीडियो में एक दुल्हन लाल जोड़े में बुलेट पर सवार होकर बवाल काटती दिखाई देती है. टशन ऐसा कि बुलेट की भी चेन खिसक जाए. लेकिन साहब स्टाइल का सीन तब साइड हो गया जब बैलेंस गड़बड़ा गया और मैडम सीधे नाली में जा उतरीं. उसके बाद जो हुआ, वो तो किसी कॉमेडी फिल्म का क्लाइमेक्स भी नहीं दे सकता.
लहंगा पहन दीदी ने दिखाया टशन, अगले ही पल हो गया पोपट
वीडियो में लाल लहंगे, भारी गहनों और दुल्हन वाले मेकअप में एक नववधू बुलेट बाइक पर चढ़ती है. बैकग्राउंड में रिश्तेदारों का शोर है, मोबाइल कैमरे ऑन हैं और सबको लग रहा है कि ये पल इंस्टाग्राम पर धमाल मचाएगा. दुल्हन बुलेट स्टार्ट करती है, और इसे अपने होने वाले कांड की तरफ धकेलने लगती है. पहले कुछ सेकंड तक सबकुछ ठीक चलता है. दुल्हन बुलेट पर शेरनी जैसी लगती है. लेकिन तभी, किस्मत की क्लच फिसलती है और बाइक का बैलेंस डगमगाता है. और अगले ही पल धड़ाम!
— rareindianclips (@rareindianclips) June 26, 2025
दुल्हन बुलेट समेत सीधा नाली में जा गिरती है. एक पल को सन्नाटा छा जाता है और फिर कैमरामैन, जिसने अब तक सबकुछ रिकॉर्ड किया था, कैमरा छोड़ कर ‘बचाओ’ मोड में दौड़ जाता है. वीडियो देखकर हर कोई दहाड़े मार मारकर हंस रहा है.
यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो
यूजर्स जमकर ले रहे मजे
वीडियो को @rareindianclips नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…बुलेट राजा ही होता है दीदी, रानी बनने की कोशिश मत करो. एक और यूजर ने लिखा…लो गई दुल्हन नाली में. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…दीदी का मोय मोय हो गया.
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.