
- Hindi News
- National
- Breaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar
- कॉपी लिंक

केरल के तिरुवनंतपुरम में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का ‘महाकुंभाभिषेकम’ यानी विशेष पुनः प्राण प्रतिष्ठा समारोह 8 जून को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद हो रहा है। इसकी तैयारियों के तहत ‘कलश पूजा’ की रस्में आज से शुरू हो गई हैं।
इस मंदिर का पिछली बार नवीनीकरण सन् 1750 में त्रावणकोर के महाराजा मार्तंड वर्मा ने करवाया था। उसी समय उन्होंने प्रसिद्ध ‘त्रिप्पाडि दानम’ (मंदिर को समर्पण) भी किया था। अब लगभग 270 साल बाद फिर से इस प्रकार का स्तूप समर्पण किया जा रहा है।
मंदिर का यह नवीनीकरण सुप्रीम कोर्ट द्वारा मार्च 2017 में नियुक्त विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर किया गया, जिसमें कुछ मूर्तियों में नुकसान पाया गया था। जीर्णोद्धार के पहले चरण के तहत चार साल पहले तिरुवंबाडी श्रीकृष्णस्वामी मंदिर में चांदी का ध्वजदंड स्थापित किया गया था। कुंभाभिषेकम समारोह 8 जून को सुबह 7:40 बजे से 8:40 बजे के बीच संपन्न किया जाएगा।
आज की अन्य प्रमुख खबरें…
एयर मार्शल मनीष खन्ना को सदर्न एयर कमांड की जिम्मेदारी सौंपी गई, कार्यभार संभाला

एयर मार्शल मनीष खन्ना ने रविवार को सदर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार संभाला। खन्ना को 1986 में एयरफोर्स में कमीशन किया गया था। उनके पास 4000 से ज्यादा घंटों तक फाइटर जेट उड़ाने का अनुभव है।
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.