
भर्ती के तहत 5534 पद प्राथमिक स्तर और 1745 पद उच्च प्राथमिक स्तर के लिए हैं. सभी पद विशेष शिक्षा के तहत हैं यानी इन शिक्षकों की नियुक्ति उन बच्चों के लिए होगी जिन्हें पढ़ाई में अतिरिक्त सहयोग की जरूरत होती है.
योग्यता की बात करें तो प्राथमिक शिक्षक पद के लिए 12वीं में 50% अंक और RCI से मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed (विशेष शिक्षा) अनिवार्य है. वहीं उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए ग्रेजुएशन में 50% अंक, विशेष शिक्षा में B.Ed, और RCI का वैध CRR नंबर जरूरी है. आयु सीमा 18 से 37 साल रखी गई है, जबकि ओबीसी और जनरल कैटेगरी की महिलाओं को 3 साल, और एससी/एसटी वर्ग को 5 साल की छूट मिलेगी.
BPSC Special Teacher Recruitment 2025: ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होगा. परीक्षा में विषय ज्ञान के साथ सामान्य जागरूकता और टीचिंग स्किल्स का मूल्यांकन होगा.
BPSC Special Teacher Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें फिर फॉर्म भरें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड कर शुल्क जमा करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.