Juhi Chawla Jay Mehta Love Story : 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीतकर बॉलीवुड में अपना करियर बनाने वाली जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से गुपचुप शादी रचाई थी. उन्होंने कई साल तक अपनी शादी को छुपा कर रखा. इसके पीछे एक खास वजह थी. दोनों के बीच उम्र में करीब 6 साल का फैसला है. जय मेहता की यह दूसरी शादी थी. शादी के कार्ड बंटने के बाद भी जूही चावला बहुत दुखी थीं. उनके दर्द को उनकी होने वाली सास ने समझा. जूही चावला क्यों दुखी थी, क्यों वह शादी से पहले बहुत रो रही थी, इसका खुलासा उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था.
90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला वैसे तो अपने पति जय मेहता के साथ सार्वजनिक तौर पर बहुत ही काम नजर आती हैं. जूही चावला ने 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक से बॉलीवुड में तब किया था. वह अपना करियर बीआर चोपड़ा की महाभारत से करना चाहती थीं. द्रोपदी के रोल के लिए उन्होंने हामी भर दी थी. इसी बीच उन्हें आमिर खान के साथ ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म मिल गई. जूही चावला ने जय मेहता से 1995 में गुपचुत शादी रचाई थी. अपनी शादी को लंबे समय तक सीक्रेट रखा. जय मेहता ने उनका दिल जीतने के लिए बहुत प्रयास किए थे. एक बार तो उन्होंने एक ट्रक गुलाब जूही के घर पर भिजवाए थे. वह जूही चावला की हर पसंद का खास ख्याल रखते थे. जूही चावला उन्हें दिल दे बैठीं.

यह बात अलग है जय मेहता को जूही चावला तब से जानती थीं, जब वो फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आई थीं. एक दोस्त के यहां डिनर पर मुलाकात हुई तो दोनों के बीच फिर से बातचीत होने लगी. यह बात 1992 की है. ‘कारोबार’ फिल्म की शूटिंग के दौरान यह मुलाकात हुई थी. राकेश रोशन और जय मेहता गहरे दोस्त हैं. राकेश ने जूही और जय की मुलाकात करवाई थी. जय फूल और लेटर गिफ्ट के तौर पर भेजने लगे. करीब एक साल बाद उन्होंने प्रपोज किया. जूही चावला ने भी पूरे एक साल बाद प्रपोजल स्वीकार किया.

बिजनेसमैन जय मेहता की पहली शादी सुजाता बिड़ला से हुई थी. 1990 में प्लैन क्रैश के चलते सुजाता का आकस्मिक निधन हो गया था. सुजाता बिड़ला उद्योगपति यश बिड़ला की बहन थीं. शादी को सीक्रेट रखने की वजह का खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन दिनों इंटरनेट नहीं था, इसलिए यह संभव हो पाया. इंडस्ट्री में स्थापित होने के लिए वो उस समय कुछ अच्छी फिल्में कर रही थीं. वो नहीं चाहती थीं कि किसी को पता चले कि वो शादीशुदा हैं. जय से शादी के लिए हामी भरने के बाद एक्ट्रेस को लगने लगा था कि करियर खत्म हो जाएगा. जब एक्ट्रेस की शादी तय हुई तब उनकी मां गुजर गई. एक्ट्रेस को एक समय ऐसा भी लगा कि वो सब खो देंगी.
Add News18 as
Preferred Source on Google

<br />शादी से पहले जूही पूरी तरह से बिखर गई थीं. जूही ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था,’शादी के बाद मैंने करियर छोड़ने का मन बना लिया था. मेरे पति, सास-ससुर ने मुझे बहुत संभाला. जब मैं दिन-दिनभर दुखी रहती थी तो मेरी सास ने मुझे संभालते हुए कहा कि वो मुझे बेटी जैसा मानती है. उन्होंने मुझे घर से बाहर निकलने और काम करन की आजादी दी.’

जूही चावला की शादी बहुत ही ग्रांड तरीके से होनी थी. जय मेहता का दुनिया के कई देशों में कारोबार हैं. हजार लोगों को इन्विटेशन भेजे गए थे लेकिन सब कैंसिल कराए गए. इसकी वजह यह थी कि शादी से कुछ समय जूही चावला की मां और भाई की मौत हो गई थी. जूही चावला को अपनी पहचान खोने का डर सताने लगा. जूही चावला ने अपने एक दूरदर्शन सहयाद्रि को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मेरी सास ने जो किया, शायद वह मैं कभी नहीं कर पाऊंगी. उन्होंने कहा कि अगर तुम्हें भव्य तरीके से शादी नहीं करनी तो हम नहीं करेंगे. सब तैयारियां ऐन मौके पर कैंसिल की गईं. शादी के कार्ड पूरी दुनिया में बांटे गए थे. मेरे पति का बिजनेस दुनिया के कई देशों में है. मुझे लगा कि भगवान ने मेरी मां की जगह एक और मां दे दी है.’

जूही चावला ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जब छोटी थी तो एक किताब पर मैंने ऐसे लिख दिया था कि बड़ी होकर मैं रिच एंड फेमस बनना चाहती हूं. मेरी फ्रेंड ने जब देखा तो मुझे बहुत चिढ़ाया. बोली तुम कैसे फेमस बनोगी. तुम कैसे रिच बनने वाली हो.? मुझे छोटे में खेलकूद में लगी रहती थी. क्लास बंक कर देती थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक्ट्रेस बनूंगी.’

जय के दो बच्चे बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हैं. जान्हवी फिल्मों से दूर हैं. उनके पति मेहता ग्रुप के मालिक हैं. यह मल्टीनेशनल कंपनी है. दुनिया के कई देशों में उनका कारोबार है. जूही चावला की बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ खास दोस्ती है. दोनों ही आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं.

जूही चावला भले ही फिल्मों नजर नहीं आ रही हों लेकिन वह बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. जूही के पास ₹4,600 करोड़ की संपत्ति है. वह संपत्ति के मामले में अपने समय की सभी एक्ट्रेस से काफी आगे हैं. एक्ट्रेस ने 19 साल की उम्र में फिल्म सल्तनत (1986) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘यस बॉस’ ‘डर’, ‘इश्क’ और ‘बोल राधा बोल’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.


