शत्रुघ्न सिन्हा ने धर्मेंद्र को याद कर श्रद्धांजलि दी, सनी देओल और बॉबी देओल से मिले. शत्रुघ्न ने धर्मेंद्र के साथ वाली कई पुरानी तस्वीरें शेयर कीं. इनमें एक तस्वीर में वह प्यार से धर्मेंद्र के गाल को छू रहे हैं. दूसरी तस्वीर में दोनों वकील वाले आउटफिट में हैं. तीसरी तस्वीर में उनके साथ सनी देओल और बॉलीवुड भी दिख रहे हैं.
धर्मेंद्र को याद करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि वह अपनी सादगी और कमाल के अभिनय की वजह से हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. शत्रुघ्न ने धर्मेंद्र की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनके साथ सनी देओल, बॉबी देओल और देओल फैमिली के अन्य सदस्य है.
धर्मेंद्र ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हैं लिखा, “धर्मेंद्र जी को याद करते हुए लगा कि वे कितने शानदार इंसान थे. उन्होंने न जाने कितनी जिंदगियों को छुआ है, इसलिए वे हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार के लिए शांति और हिम्मत की प्रार्थना करता हूं.”

शत्रुघ्न सिन्हा का एक्स पोस्ट.
धर्मेंद्र को बड़ा भाई मानते थे शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र की दोस्ती दशकों पुरानी थी. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया और निजी जीवन में भी एक-दूसरे के परिवार से गहरा लगाव रखते थे. शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर धर्मेंद्र को ‘बड़ा भाई’ कहकर पुकारते थे.
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शामिल हुए बॉलीवुड सेलेब्स
24 नवंबर को भारतीय सिनेमा का ही-मैन दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए. दशकों पर्दे पर राज करने वाले धर्मेंद्र के प्रेयर मीट का आयोजन 27 नवंबर को किया गया, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा समेत फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी.
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें


