कई बॉलीवुड फिल्मों में पिता-पुत्र के प्यारे रिश्ते को दर्शाया गया है. 1969 में आई संजय खान, साधना, बॉबी और बलराज साहनी स्टारर फिल्म ‘एक फूल दो माली’ का वो कालजयी गीत जिसके गूंजते ही लोगों के आंसू छलक पड़ते हैं. एक फूल दो माली की वो सदाबहार गीत ‘तुझे चांद कहूं या सूरज’ में एक पिता के अपने पुत्र के प्रति हर उस अनकही भावना को इतनी खूबसूरती से बयां किया गया है कि सुनने वाले का भावुक होना स्वाभाविक है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।


