आपने अब तक विनोद खन्ना के कई किस्से सुने होंगे. कभी दयावान में वह माधुरी दीक्षिक के साथ बेकाबू हो गए थे. कभी डिंपल कपाड़िया के साथ सीन शूट करते हुए वह अपना आपा खो बैठे थे. लेकिन बॉलीवुड का एक और हैडंसम हंक स्टा…और पढ़ें
हर रोल से जीत लेता है दिल वो हैंडसम हंक हीरो कोई और नहीं बल्कि ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. दरअसल, एक फिल्म में उन्हें और जैकलिन को किसिंग सीन शूट करना था. लेकिन सीन पूरा होने के बाद कई बार कहा कट… कट… कट, लेकिन दोनों सीन करने में इतने खो गए थे कि उन दोनों ने किसी की भी आवाज नहीं सुनी थी. दोनों किस करने में मस्त थे.
सेट पर बेसुध हो गए थे सिद्धार्थ और जैकलीन
फिल्म ‘ अ जेंटलमैन ‘ के प्रमोशन के दौरान फिल्म के डायरेक्टर राज ने बताया कि फिल्म के किसिंग सीन पर सेंसर की कैंची नहीं चली थी. हमारी इस फिल्म में आपने बहुत सारे किसिंग सीन देखे होंगे. फिल्म की शूटिंग के दौरान तो एक समय ऐसा भी आ गया था, जब मैंने सिद्धार्थ और जैकलिन को किसिंग सीन शूट करने को कहा था. लेकिन एक बार तो सीन पूरा होने के बाद मैंने कई बार कहा कट… कट… कट, लेकिन दोनों सीन करने में इतने मगन हो गए थे कि उन दोनों को मेरी आवाज सुनाई ही नहीं दे रही थी. दोनों बस किस करने में ही मस्त थे.’

फिल्म में कई किसिंग सीन थे
जैकलीन ने संभाली थी बात
बता दें कि श्रीलंका की गलियों से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का 11 अगस्त को 39वां जन्मदिन है. जैकलीन पूर्व मिस यूनिवर्स श्रीलंका रही हैं और दिलकश मुस्कान, एक्टिंग और स्टाइलिश अंदाज के साथ छाई रहती हैं.


