रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन अभिनीत ‘धुरंधर’ ने थिएटर्स में शानदार सफलता के साथ धूम मचा दी है. इसी सफलता को आगे बढ़ाते हुए अब फिल्म के अगले भाग की घोषणा कर दी गई है. दर्शक ये जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं कि कहानी आगे किस मोड़ पर जाती है. फिल्म को दो हिस्सों में बांटा गया है—पहला भाग पहले ही रिलीज़ हो चुका है, जबकि ‘धुरंधर: पार्ट 2 – रिवेंज’ 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है.

शाहरुख खान 2026 में अपनी सबसे चर्चित फ़िल्मों में से एक ‘किंग’ के साथ वापसी करने जा रहे हैं. लंबे इंतजार के बाद जब फिल्म के टाइटल की घोषणा हुई, तो SRK के इंटेंस और एक्शन से भरपूर अवतार ने सभी को चौंका दिया. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म में सुहाना ख़ान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन के साथ अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी और रानी मुखर्जी भी नजर आएंगे.
Published at : 25 Dec 2025 11:12 PM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
Discover more from HINDI NEWS BLOG
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


