
अगर करण जौहर के वॉट्सऐप ग्रुप की चैट्स लीक हो गईं, तो बॉलीवुड के कई चेहरे बेनकाब हो सकते हैं! करण ने खुद माना—इतनी खतरनाक बातें होती हैं वहां कि उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ सकता है… आखिर कौन-कौन है उस सीक्रेट ग…और पढ़ें
करण जौहर का खुलासा… (फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- करण जौहर का खुलासा
- अगर ये चैट्स लीक हुईं तो मचेगा बॉलीवुड में भूचाल
- ग्रुप में कैंडिड बाते होती हैं
मुंबई : फिल्ममेकर करण जौहर न सिर्फ अपने डायरेक्शन के लिए बल्कि अपने फेमस चैट शो कॉफी विद करण को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस शो में कई सेलेब्स ये बात कर चुके हैं कि करण के पास एक खास वॉट्सऐप ग्रुप है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के टॉप नाम जुड़े हुए हैं. हाल ही में एक इवेंट में जब करण से इस ग्रुप के बारे में फिर सवाल पूछा गया, तो उनका जवाब चौंकाने वाला था.
फैशन से लेकर फिल्म तक
क्या बॉलीवुड के राज इसी ग्रुप में छिपे हैं?
The Traitors के बारे में
करण जौहर इन दिनों सुर्खियों में हैं अपने शो The Traitors को लेकर, जो प्राइम वीडियो पर 12 जून 2025 से प्रसारित हो रहा है. ये शो न सिर्फ कॉन्सेप्ट के मामले में हटकर है, बल्कि इसमें शामिल कंटेस्टेंट्स और करण की होस्टिंग ने इसे और भी खास बना दिया है. राजस्थान के आलीशान सुर्यगढ़ पैलेस में शूट हुए इस शो में कुल 20 नामचीन चेहरे थे.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.