अमिताभ बच्चन और जया बच्चन 52 साल से साथ हैं. दोनों की शादी साल 1973 में हुई थी. जया बच्चन ने हाल ही में एक इवेंट में कहा कि अमिताभ बच्चन की पर्सनैलिटी अलग है और वह खुलकर अपनी राय नहीं रखते हैं, लेकिन उन्हें अपनी राय कब और किस तरीके से रखनी है, ये अच्छी तरह पता है. इसके अलावा जया बच्चन ने बताया कि अमिताभ बच्चन की इसी खासियत की वजह से उन्होंने उनसे शादी की है.
अमिताभ बच्चन की पर्सनैलिटी अलग
अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए जया ने कहा, ‘वह बोलते नहीं हैं. वह मेरी तरह अपनी राय खुलकर नहीं रखते हैं. वह उसे अपने भीतर ही रखते हैं, लेकिन वह जानते हैं कि अपनी बात कब और कैसे सही तरीके से पहुंचानी है, जो मैं नहीं जानती. यही फर्क है. उनकी पर्सनैलिटी अलग है, शायद इसलिए मैंने उनसे शादी की. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर मैंने किसी अपने जैसा इंसान से शादी की होती? वह वृंदावन में होता और मैं कहीं और.’
जया और अमिताभ की शादी को हुए 52 साल
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने 3 जून 1973 को शादी रचाई थी. उनके दो बच्चे हैं जिनके नाम श्वेता और अभिषेक बच्चन हैं. श्वेता ने बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की. उनके दो बच्चे हैं- नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा. अभिषेक बच्चन की शादी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से हुई है. उनकी एक बेटी है- आराध्या बच्चन.
दोनों ने कई फिल्मों में साथ किया काम
बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें जंजीर, अभिमान, शोले, चुपके चुपके, मिली और सिलसिला शामिल हैं. शादी और बच्चों के जन्म के बाद जया बच्चन ने अपने परिवार पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. उन्होंने 17 साल के लंबे ब्रेक के बाद 1998 में एक हजार चौरासी की मां फिल्म से अभिनय में वापसी की. पिछली बार वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थीं.
About the Author

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें


