देशभर में छाई क्राइम की इस घटना पर जावेद अख्तर ने अपराधी महिलाओं के बारे में रिएक्ट किया है. उन्होंने समाज को डबल स्टैंडर्ड बताते हुए इस पर रिएक्ट किया.
जावेद अख्तर ने समाज की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं.
नई दिल्ली. दिग्गज गीतकार और स्क्रिप्टराइटरजावेद अख्तर ने राजा रघुवंशी और सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या के मामलों पर जनता के गुस्से पर अपनी राय दी है. इन हत्याओं को कथित तौर पर उनकी पत्नियां सोनम रघुवंशी और मुस्कान रस्तोगी ने अंजाम दिया था. देशभर में छाई क्राइम की इस घटना पर जावेद अख्तर ने अपराधी महिलाओं के बारे में रिएक्ट किया है. उन्होंने समाज को डबलस्टैंडर्ड बताते हुए इस पर रिएक्ट किया.
जावेद अख्तर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में राजा रघुवंशी और सौरभ राजपूत के निर्मम हत्या पर बात की. उन्होंने कहा इन मामलों पर राष्ट्रीय प्रतिक्रिया को लेकर उनके मन में ‘मिश्रित भावनाएंहैं. एनडीटीवी से इस बारे में बात करते हुए उन्होंने समाज के डबलस्टैंडर्ड होने पर कॉमेंट किया.
‘दो महिलाओं ने पतियों की हत्या कर दी तो समाज हिल गया…’
जावेद साहब ने सवाल करते हुए कहा, ‘इन दो महिलाओं ने अपने पतियों की हत्या कर दी और समाज हिल गया. फिर ऐसी महिलाएंभी हैं जो हर दूसरे दिन जिंदा जला दी जाती हैं… उन्हें हर दिन पीटा जाता है. तब समाज आक्रोशित क्यों नहीं होता?‘ उन्होंने तर्क दिया कि जहां महिलाओं द्वारा की गई हिंसा से सदमा और निंदा होती है, वहीं देश भर में अनगिनत महिलाओं द्वारा झेली जा रही लगातार दुर्व्यवहार को अक्सर चुप्पी के साथ देखा जाता है.
‘बड़ा बेशर्म है समाज…’
उन्होंने आगे कहा, ‘बड़ा बेशर्म है समाज. दो औरतों ने मर्डर किया तो सब चौंक गए और इतने सालों से जो मर्द औरतों पर जुल्म कर रहे हैं, उस पर किसी की जुबान नहीं खुलती. अगर उन्होंने शादी के तुरंत बाद मर्डर किया तो पता करो कि क्या उन्हें शादी के लिए मजबूर किया गया था? क्या भारत के छोटे शहर की एक औरत के लिए शादी से मना करना आसान है? क्या वह ऐसा कह सकती है?‘
राजा रघुवंशी मर्डर केस
आपको बता दें कि 2 जून को राजा रघुवंशी का शव सोहरा इलाके में एक गहरी खाई के पास मिला, जिसे चेरापूंजी के नाम से भी जाना जाता है, जो पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित है. कुछ दिनों बाद सोनम रघुवंशी ने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर तीन अन्य लोगों को अपने पति राजा को हनीमून के दौरान मारने के लिए साजिश रची, जो उनकी शादी के लगभग दो हफ्ते बाद हुआ.
सौरभ राजपूत मर्डर केस
वहीं, मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर 4 मार्च को अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी. उन्होंने सौरभ के शरीर को कई टुकड़ों में काटकर सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया था.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें