हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वो हसीना जिसने पर्दे पर अपने अभिनय का ऐसा जलवा बिखेरा की आज भी दर्शक उन्हें भूल नहीं पाए हैं. ये हसीना परवीन बॉबी हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में बुलंदियां छूईं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी उथल-पुथल भरी रही है.
परवीन बॉबी ने कभी शादी नहीं की, लेकिन उनके कई रिश्ते असफल रहे. एक्ट्रेस का नाम कबीर बेदी, डैनी डेंगजोंगपा और महेश भट्ट के साथ जुड़ा था, पर किसी के साथ भी उनका प्यार का रिश्ता मुकम्मल न हो सका.

70 के दशक के अंत और 80 के दशक में परवीन बॉबी ने ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘नमक हलाल’, ‘शान’, ‘काला पत्थर’, ‘क्रांति’ और ‘द बर्निंग ट्रेन’ जैसी फिल्मों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई. परवीन बॉबी अपने समय की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में शामिल थीं. उन्होंने उस दौर में अपनी ऑनस्क्रीन को-स्टार एक्ट्रेस को किस किया था.

परवीन बॉबी ने ‘रजिया सुल्तान’ में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के साथ काम किया था. इस फिल्म में परवीन बॉबी ने हेमा मालिनी को किस किया था. उनके सीन ने पर्दे पर तहलका मचा दिया था.
Add News18 as
Preferred Source on Google

उनकी मृत्यु के बाद पता चला कि वे पैरानॉयड स्किजोफ्रेनिया नामक मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं. दुर्भाग्य से, उनके जीते जी उनकी मानसिक स्थिति को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली. वो अपनी मेंटल हेल्थ की वजह से इंडस्ट्री से दूर होती चली गईं और उन्हें काम तक नहीं मिला.

परवीन बॉबी के रिलेशनशिप को लेकर हमेशा काफी चर्चाएं रही हैं. अभिनेत्री ने भले ही शादी नहीं की, लेकिन उनके कई रिश्ते असफल रहे, जिनमें किरण बेदी और डैनी डेंगजोंगपा के साथ उनके संबंध शामिल हैं. फिल्ममेकर महेश भट्ट भी उनके करीब रहे.

‘आशिकी’ के निर्देशक महेश भट्ट ने एक पुराने इंटरव्यू में परवीन बॉबी के बारे में बात करते हुए कहा था कि एक्ट्रेस एक बार बिना कपड़ों के उनके पीछे दौड़ पड़ी थीं. महेश भट्ट ने बताया कि एक बार वे परवीन को समझाने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि परवीन को डर था कि कोई उन्हें मारने के इरादे से उनका पीछा कर रहा है. लेकिन परवीन ने उनकी बात नहीं मानी और बाथरूम चली गईं.

डायरेक्टर ने आगे बताया था कि वो गुस्से में आकर घर छोड़ दिया. तभी परवीन बाबी बिना कपड़ों के उनके पीछे दौड़ती हुई आईं. महेश भट्ट ने बताया, ‘यह देखकर मैंने तुरंत उन्हें घर के अंदर ले गया’. इस साल बीबीसी हिंदी को दिए एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने माना कि उन्होंने परवीन बॉबी को टूटते हुए देखा था.

महेश भट्ट से पहले परवीन बॉबी अभिनेता कबीर बेदी के साथ रिश्ते में थीं. दोनों का रिश्ता 1970 के दशक के मध्य में खत्म हो गया था. एक इंटरव्यू में कबीर बेदी की बेटी पूजा ने बताया था कि परवीन बॉबी सिर्फ अंडे खाती थीं और इसकी खास वजह थी.

पूजा ने कहा, ‘अचानक उन्होंने कहा, ‘माफ करना, मैं तुम्हें खाना नहीं खिला सकती क्योंकि मैं सिर्फ अंडे खाती हूं.’ मैंने पूछा क्यों, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘यह एक चीज है जिसमें कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता.’ मैंने पूछा, ‘कौन?’ तो उन्होंने कहा, ‘सीक्रेट सर्विस या एफबीआई.’

परवीन बॉबी का अंत बेहद दर्दनाक था. वो अपने अपार्टमेंट में कई दिनों तक मृत्य पड़ी हुई थीं. उनकी बॉडी उनके घर में कई दिनों तक सड़ती रही थी और जब कई दिनों तक परवीन ने दरवाजा नहीं खोला तब पुलिस ने उनके घर पहुंचकर लाश को निकाला.


