बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका 89 साल की उम्र में निधन हो गया. 60 साल से ज्यादा के करियर में धर्मेंद्र ने कई शानदार फिल्में और यादगार गाने दिए. आज हम आपको उनके एक रोमांटिक गाने के बारे में बताते हैं, जिसका 55 साल बाद भी कोई तोड़ नहीं है. यहां तक कि यह सॉन्ग अब जेन जी जनरेशन का भी फेवरेट बन चुका है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के फेमस एक्टर धर्मेंद्र और गायक मोहम्मद रफी ने कभी बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में से एक थे. ऐसा समय था, जब रफी सचमुच फिल्मों में ‘ही-मैन’ की आवाज बन गए थे.

धर्मेंद्र के कई सदाबहार गाने मोहम्मद रफी ने गाए हैं. चाहे वो रोमांस हो, दर्दभरे गाने. एक्टर और सिंगर बीच का सामंजस्य स्वाभाविक लगता था. उनकी जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को गानों के मामले में नया आकार दिया.

धर्मेंद्र के लोकप्रिय गानों जैसे आज मौसम बड़ा बेईमान है, आप के हसीन रुख पे, गर तुम भुला ना दोगे और मैं जट यमला पगला को मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज से सजाया था.
Add News18 as
Preferred Source on Google

मोहम्मद रफी और धर्मेंद्र के कई पॉपुलर गानों में से एक है, जो आज भी दिलों को छूता है. रिलीज के कई दशक बाद भी यह गाना आज की युवा पीढ़ी के बीच भी पसंदीदा है. क्या आपको उस गाने के बारे में पता है?

वो गाना है झिलमिल सितारों का आंगन होगा. यह गाना 1970 की फिल्म जीवन मृत्यु के साउंडट्रैक का हिस्सा है, जिसमें धर्मेंद्र और राखी गुलजार लीड किरदारों में नजर आए थे.

पुरानी रोमांटिक धुनों की बात करें तो बहुत कम गाने इस खास ट्रैक की भावपूर्णता से मेल खा सकते हैं. दिलचस्प बात है कि रिलीज के 55 साल बाद भी यह गाना श्रोताओं के दिलों में गूंजता है. इसे मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने गाया है.

इस गाने का संगीत मशहूर जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने रचा था और इसके बोल आनंद बक्शी ने लिखे थे.

यह क्राइम थ्रिलर फिल्म सत्येन बोस के डायरेक्शन में बनी थी और इसे बिस्वनाथ रॉय ने लिखा. दरअसल, यह 1967 की बंगाली फिल्म जीबन मृत्यु का रीमेक था, जिसमें उत्तम कुमार और सुप्रिया देवी लीड रोल में थे. ‘जीवन मृत्यु’ का निर्माण ताराचंद बड़जत्या ने किया था.

फिल्म की कहानी एक ईमानदार बैंक मैनेजर (धर्मेंद्र) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक डकैती के झूठे आरोप में फंसाया गया और जेल की सजा मिलती है. कई सालों बाद जब वह जेल से बाहर आता है, तो पाता है कि उसकी प्रेमिका की शादी हो गई है और उसकी मां का निधन हो चुका है. बदला लेने के लिए वह एक नई पहचान अपनाता है.

इस मूवी में लीड एक्टर्स के अलावा अजीत खान, कन्हैयालाल चतुर्वेदी, राजेंद्रनाथ और लीला चिटनिस भी नजर आए थे.

आज भी झिलमिल सितारों का आंगन होगा गाने को सबसे बड़े रोमांटिक हिट्स में गिना जाता है. इसकी मधुर धुन, बोल और भावपूर्ण गायकी इसे कालजयी बनाती है.

24 नवंबर को बॉलीवुड के ही-में कहे जाने वाले धर्मेंद्र का निधन हो गया. इस तरह दुनिया ने अपने सबसे चमकते सितारों में से एक को खो दिया. लेकिन उन्हें हमेशा उनकी यादगार फिल्मों और शानदार गानों के लिए जाना जाएगा.


