Dharmendra Death Condolence Prayer: धर्मेंद्र की शोक सभा मुंबई में 27 नवंबर को आयोजित हुई. जहां कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. कुछ क्लिप अजय देवगन, रणबीर कपूर से लेकर ऋतिक रोशन की सामने भी आई.
ख़बरें फटाफट
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. देओल खानदान ने बिना किसी तामझाम के शांति से पिता को अंतिम विदाई देने का फैसला लिया. धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन करने के लिए अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर आमिर खान समेत तमाम सुपरस्टार्स पहुंचे. अब एक्टर की फैमिली ने उनकी स्मृति में मुंबई में प्रार्थना सभा का आयोजन किया है. Dharmendra की प्रेयर मीट से फिल्म सितारों का आना जाना शुरू हो चुका है.
गुरुवार को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में ये शोक सभा आयोजित हुई. जहां शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, बॉबी देओल, अभय देओल, रेखा, करण देओल से लेकर सुनील शेट्टी जैसे सितारे पहुंचे. वहीं अन्नू मलिक के भाई और अमल मलिक के चाचा अबु मलिक भी देओल परिवार से मिलने इससे पहले उनके घर नजर आए. करीब आधा घंटा वह परिवार के साथ रहे और फिर उन्हें घर से निकलते हुए देखा गया.
धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा
देओल परिवार ने प्रार्थना सभा को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया. जहां उन्होंने धर्मेंद्र की शोक सभा को सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ नाम दिया. साथ ही बताया कि 27 नवंबर को शाम पांच बजे से 7.30 बजे तक प्रेयर मीट होगी. ये आयोजन मुंबई के ताज लैंड्स एंड में रखा गया है. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू निगम धर्मेंद्र की याद में उनके आइकॉनिक गानों को परफॉर्म करेंगे.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी पहुंचे
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में पहुंचे. उनकी गाड़ी को स्पॉट किया गया. इससे पहले शाहरुख खान खुद एक्टर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. जब धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती थे तो किंग खान अस्पताल में मिलने भी पहुंचे थे.