
बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने पर्दे पर भाई-बहन के रोल भी निभाए हैं. इनमें सबसे चर्चित हैं देवानंद और जीनत अमान की जोड़ी. ये जोड़ी उस दौर की हिट जोड़ी थी.फिर भी एक ब्लॉकबस्टर में दोनों भाई-बहन के रोल में नजर आए थे. आइए जानते हैं ऐसे कुछ स्टार्स के बारे में जिन्होंने टूटकर रोमांस किया. लेकिन बाद में भाई बहन की जोड़ी में नजर आए.
<br />देव आनंद और जीनत अमान ने साल 1971 में फिल्म ‘हरे राम हरे कृष्ण’ में साथ काम किया था. देव आनंद की बहन का किरदार निभाने वाली जीनत अमान ने इस रोल से खूब वाहवाही बटोरी थी. इस फिल्म में जीनत का किरदार एक कल्ट बन गया और हमेशा यादगार बना रहेगा.जबकि दोनों ने कई फिल्मों में साथ रोमांस किया है.

फिल्म जोश में दोनों ने जुड़वां भाई-बहन का किरदार निभाया था. लेकिन इसके बाद मोहब्बतें और देवदास जैसी फिल्मों में दोनों ने रोमांटिक जोड़ी बनकर सबका दिल जीत लिया. एक अवॉर्ड शो में शाहरुख ने खुलासा किया था कि उन्होंने ऐश के भाई का रोल रो -रोकर निभाया था.

गुंडे में दोनों एक-दूसरे के प्यार में थे, लेकिन दिल धड़कने दो में भाई-बहन बन गए. फिर बाजीराव मस्तानी में ये जोड़ी पति-पत्नी के रूप में वापस लौटी.. (Image: Instagram)

देसी बॉयज में ये जोड़ी एक प्यारी-सी कपल के तौर पर नजर आई. मगर रेस 2 में दोनों ने सौतेले भाई-बहन का रोल निभाकर सबको चौंका दिया. (Image: Instagram)

ओम शांति ओम में दीपिका और अर्जुन की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिली. लेकिन हाउसफुल में दोनों भाई-बहन के रोल में नजर आए. (Image: Instagram)

तुषार की डेब्यू फिल्म मुझे कुछ कहना है में करीना उनकी गर्लफ्रेंड बनी थीं. लेकिन गोलमाल 3 में दोनों भाई और भाभी के रूप में नजर आए. (Image: Instagram)

मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी में ये जोड़ी पति-पत्नी के तौर पर खूब पसंद की गई. फिर एक रिश्ता: द बॉन्ड ऑफ लव में दोनों भाई-बहन बने.(Image: Instagram)

<br />अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी इंडस्ट्री की हिट जोड़ी रही है. दोनों ने सत्ते पे सत्ता, बागवान, बाबुल, वीर जारा, नसीब जैसी कई फिल्मों में पर्दे पर मोहब्बत करने वाली ये सुपरस्टार्स की जोड़ी भाई बहन का रोल भी अदा कर चुकी है. साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म गहरी चाल में हेमा और अमिताभ बच्चन ने भाई-बहन का किरदार निभाया था.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.