
Bollywood Celebs Phobias: हर इंसान को किसी न किसी चीज का डर जरूर होता है. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड सितारों के साथ भी है क्या आप जानते हैं आपके पसंदीदा स्टार की किस चीज से सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है.
नई दिल्ली. घर में छिपकली, कॉकरोच देखकर आप डर जाते हैं? अरे चौकिए… क्योंकि आप ही नहीं आपके पंसदीदा स्टार्स की भी डर की वजह से हालत टाइट हो जाती है. बॉलीवुड की चकाचौंध दुनिया के सितारे लाख परदे पर दमदार नजर आएं, लेकिन असल जिंदगी में उनके भी कुछ डर हैं. डर ऐसा जिसको सुनने के बाद आप हैरान हो जाएगे. ये डर कोई मामूली नहीं हैं, बल्कि इनकी वजह से कई बार इनके शूटिंग शेड्यूल से लेकर फिल्मों की स्क्रिप्ट तक बदल जाती है. चलिए जानते हैं आपके पसंदीदा सितारों के छुपे हुए फोबिया के बारे में…

दीपिका पादुकोण को ओफिडियोफोबिया है. सरल शब्दों में समझे तो उन्हें सांपों से डर है. प्रकृति प्रेमी दीपिका पादुकोण का एक बड़ा डर है सांप. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका फिल्मों में कोई भी सीन करने से साफ मना कर देती हैं, जिसमें सांप शामिल हों. यहां तक कि कंट्रोल्ड माहौल में भी अगर सांप दिख जाए तो वो बेहद असहज हो जाती हैं. फोटो साभार- @deepikapadukone/Instagram

परफेक्शनिस्ट आमिर खान को मौत का इतना डर सता चुका है कि ‘दंगल’ फिल्म के दौरान उन्होंने 5 महीने का ब्रेक ले लिया था. उन्हें डर था कि शूटिंग के दौरान कुछ अनहोनी न हो जाए. आमिर ने डायरेक्टर नितेश तिवारी को तक कह दिया था कि अगर उनके साथ कुछ हो जाए तो किस-किस एक्टर को उनके रोल के लिए कास्ट किया जा सकता है. फाइल फोटो.

यंग और स्मार्ट एक्टर रणबीर कपूर को सबसे ज्यादा डर उससे लगता है, जिसको देखने के बाद ज्यादातर लड़कियों की चीख निकल जाती है. रामायण एक्टर को काटसरिडाफोबिया है यानी उन्हें कॉकरोच से डर लगता है. उन्होंने बताया था कि वो ज्यादा चीजों से नहीं डरते, लेकिन कॉकरोच उनके बस की बात नहीं. उन्होंने खुलकर कहा है कि कॉकरोच देखकर वो सच में वहां से भाग जाते हैं. फोटो साभार-रेडिट

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जितने स्टाइल में घोड़े पर सवार दिखते हैं, असल में घोड़े से उतना ही डरते हैं. उन्होंने खुद कई इंटरव्यू में कबूल किया है कि उन्हें घोड़े से काफी डर लगता है. ‘करण अर्जुन’ की शूटिंग के दौरान घुड़सवारी करते समय उन्हें चोट लग गई थी, उसके बाद ‘अशोका’ फिल्म में भी घुड़सवारी में परेशानी हुई. तभी से वो अपने घुड़सवारी वाले सीन में बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं. फोटो साभार-@iamsrk/Instagram

<br />बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मन लिफ्ट का डर बसा हुआ है. भाईजान को लगता है कि कहीं लिफ्ट नीचे ना गिर जाए या फिर बंद ना हो जाए. फोटो साभार-@ beingsalmankhan/Instagram

अर्जुन कपूर का भी डर थोड़ी अजीब-ओगरीब है. उनके बारे में ऐसा बताया जाता है कि घर में सीलिंग पर लगे पंखे से उनको फोबिया है और जिस कमरे में पंखा लगा होता है वहां वो कभी नहीं रुकते हैं. फोटो साभार-@arjunkapoor/Instagram

‘बेबो’ यानी करीना कपूर खान ने कबूल किया है कि उन्हें बाइक्स से काफी डर लगता है. असल जिंदगी में वो कभी मोटरबाइक पर नहीं बैठीं और फिल्मों में भी बाइक वाले सीन से बचने की पूरी कोशिश करती हैं. फोटो साभार-@kareenakapoorkhan/Instagram

आलिया भट्ट का डर भी काफी बचपन से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बचपन में उनकी बहन ने उन्हें एक बार कमरे में बंद कर दिया था, तभी से उन्हें अंधेरे से डर लगता है. आज भी वो नाइट लाइट जलाकर ही सोती हैं, क्योंकि उन्हें पूरी तरह अंधेरा पसंद नहीं. उन्हें नक्टोफोबिया है. फोटो साभार-@aliaabhatt/Instagram
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.