
फिल्म ‘आप जैसा कोई’ के ट्रेलर लॉन्च पर दंगल गर्ल ने अपने को-एक्टर विजय वर्मा संग अफेयर की अफवाहों को सिरे से नकार दिया. साथ ही रिश्तों से जुड़े तमाम सवालों के जवाब भी दिए.
ट्रेलर लॉन्च पर फातिमा ने चुप्पी तोड़ी!…(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- फातिमा सना शेख ने रिश्तों पर दिया बयान
- ट्रेलर लॉन्च में फातिमा ने खोल दिए दिल के दरवाजे
- प्यार और अकेलेपन को लेकर कह दी ऐसी बात
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सिर्फ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आप जैसा कोई’ का ही प्रमोशन नहीं किया, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी ऐसी बातें कह दीं, जिससे उनके फैंस चौंक गए. अफवाहों पर विराम लगाते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि न तो वो किसी को डेट कर रही हैं और न ही इस वक्त उनकी लाइफ में कोई ‘अच्छा लड़का’ है. लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि वो प्यार में यकीन नहीं रखतीं? बिल्कुल नहीं! फातिमा खुद को एक हार्डकोर रोमांटिक बताया और कहा- ‘I love love.’
एक ऐसा साथी चाहिए जो इंस्पायर करे – फातिमा
डिजिटल जमाने में नहीं बदली इंसानों की नीयत – फातिमा
फातिमा मानती हैं कि उनकी प्रोफेशनल लाइफ में उन्हें खूबसूरत लोग मिलते हैं, लेकिन सिर्फ लुक्स ही काफी नहीं होते. ‘अगर कोई सोचने-समझने वाला न हो, तो रिश्ता आगे नहीं बढ़ता. उम्र के साथ खूबसूरती भी ढलती है, लेकिन सोच और जुड़ाव ही रिश्ता टिकाते हैं.’
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.