एक डायरेक्टर हैं जिन्होंने फिल्मों के साथ साथ निजी जिंदगी में भी ऐसा नेक काम किया जिसकी जितनी तारीफ हो उतनी कम है. उन्होंने 20 साल की उम्र में ही बेटी को गोद लेने का फैसला लिया. आखिरकार उन्होंने शादी के बाद बेट…और पढ़ें
हाइलाइट्स
20 की उम्र में डायरेक्टर ने ठान लिया था
फिर शादी के बाद ली बेटी गोद
आज वह लड़की प्रोड्यूसर बन चुकी हैं
कुछ फिल्मों सेलिब्रिटीज की कॉन्ट्रोवर्सी से लेकर बवाल तक आपने खूब पढ़े और सुने होंगे. मगर कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो एक मिसाल बन चुके हैं. जिनकी जितनी तारीफ करो उतनी कम है. ऐसे ही एक डायरेक्टर हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर बॉबी देओल को लेकर फिल्में और वेब सीरीज बनाई हैं. बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं. अगर कोई राजनैतिक या सामाजिक विषय की फिल्म है तो समझ लीजिए इसी डायरेक्टर की पेशकश है.
ये डायरेक्टर जब 20 साल का था तो इसने सोच लिया था कि शादी हो या न हो लेकिन ये एक बेटी को जरूर गोद लेगा. वो बेटी जो उनकी आंखों का तारा होगी. हुआ ये था कि वह एक फिल्म बना रहे थे अनाथ बच्चों पर. उस फिल्म को बनाने के दौरान उसे बेसहारा बच्चों के प्यार की अहमियत रपता चली. बस 20 की उम्र में ही इस डायरेक्टर ने बेटी को गोद लेने का विचार बना लिया था.