
बॉलीवुड के कपल्स को तो हर कोई जानता हैं, लेकिन क्या है आप बॉलीवुड के जीजा साली को जानते हैं. ये रिश्ते वो है जो कैमरे कभी नहीं दिखा पाए… किसी ने साली के करियर को संवारने की ठानी, तो किसी ने निभाया ऐसा फर्ज जो खून के रिश्तों से भी आगे निकल गया… पर्दे के पीछे के ये रिश्ते हैं फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े राज!”
अजय देवगन सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, निजी जिंदगी में भी बड़े दिलवाले हैं. काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी जब फिल्मों में करियर बना रही थीं, तब अजय ने उन्हें सपोर्ट किया. उन्होंने सिर्फ प्रोजेक्ट्स के लिए दरवाजें नहीं खोले, बल्कि उनके लिए एक पर्सनल सेक्रेटरी भी रखा था ताकि साली को इंडस्ट्री में संभलने में मदद मिल सके. (PC-File Photo)

ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी के साथ अक्षय कुमार का रिश्ता बेहद प्यारा है. अक्षय उन्हें छोटी बहन की तरह मानते हैं और हर मौके पर उनका ख्याल रखते हैं. (PC-File Photo)

टीवी9 की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड के दिग्गज शक्ति कपूर की साली हैं मशहूर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी. शक्ति ने उनकी बहन शिवांगी से शादी की थी. खास बात ये है कि जब पद्मिनी की शादी हुई, तो शक्ति कपूर ने पिता समान बनकर उनका कन्यादान किया. (PC-File Photo)

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और उनकी बहन शमिता के बीच एक दोस्ताना बॉन्ड देखने को मिलता है. दोनों को कई बार साथ पार्टी करते देखा गया है. खुद राज कुंद्रा ने कहा था कि शमिता के साथ वक्त बिताना उन्हें अच्छा लगता है. (PC-File Photo)

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस और उनकी कजिन परिणीति चोपड़ा की बॉन्डिंग लोगों को खूब पसंद आती है. परिणीति ने कई बार निक के साथ बिताए पलों को यादगार बताया है. (PC-File Photo)

काजोल की चचेरी बहन रानी मुखर्जी और सगी बहन तनीषा दोनों अजय देवगन की साली हैं. रानी के साथ अजय फिल्मों में रोमांस कर चुके हैं, जबकि तनीषा को उन्होंने करियर में सपोर्ट किया था. (PC-File Photo)

सैफ अली खान और करिश्मा कपूर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि लोगों ने उन्हें रियल कपल समझ लिया था. लेकिन असल जिंदगी में सैफ ने करिश्मा की छोटी बहन करीना कपूर से शादी कर ली. (PC-File Photo)
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.