70 के दशक की वो खूबसूरत हीरोइन जिसने करियर में 300 से ज्यादा हिंदी फिल्मों और कई टीवी शोज में काम किया. अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, धर्मेंद्र और अनिल कपूर समेत हर स्टार के साथ काम किया.खूबसूरती में तो ये एक्ट्रेस लीड एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती थीं. फिर भी कभी लीड हीरोइन नहीं बन पाईं.
नई दिल्ली. साल 1961 में आई फिल्म ‘गंगा जमुना’ में अजरा का किरदार करियर की शुरुआत करने वाली वो एक्ट्रेस. जिसके सामने इडंस्ट्री के सुपरस्टार राजेश खन्ना भी खौफ खाते थे. जितेंद्र के साथ इस एक्ट्रेस ने वो फिल्म दी थी, जिसने शोले का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

बला की खूबसूरत वो एक्ट्रेस कोई और नहीं अमिताभ बच्चन संग बॉम्बे टू गोवा में नजर आ चुकी जानी मानी एक्ट्रेस अरुणा ईरानी हैं. ये पहली फिल्म थी, जिसमें वह अमिताभ बच्चन की हीरोइन और लीड हीरोइन बनी थी.

अरुणा ने अपने करियर की शुरुआत हीरोइन बनने के लिए ही की थी. लेकिन किस्मत ने उन्हें विलेन बना दिया. अपने करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

अरुणा ईरानी ने राजेश खन्ना के साथ भी काम किया है. लहरें को इंटरव्यू में तो उन्होंने खुलासा किया था कि राजेश खन्ना उन्हें दीदी कहा करते थे. उन्होंने ये भी कहा था कि सुपरस्टार तो उनसे खौफ खाया करते थे.

अरुणा ईरानी ने जितेंद्र के साथ फिल्म कारवां में काम किया था. इस फिल्म में लीड रोल में आशा पारेख और जितेंद्र की लव स्टोरी दिखाई गई थी. लेकिन फिल्म में अरुणा ईरानी भी जितेंद्र को पसंद करती हैं और ये लव ट्रायंगल लोगों का दिल जीत ले गया था.

साल 1971 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.इस फिल्म के शोले से भी ज्यादा टिकट बिके थे. चीन में तो फिल्म ने धमाका ही कर दिया था.

एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक्टिंग के साथ डांसिंग में भी खूब नाम कमाया था. अपने करियर में उन्होंने ज्यादातर मां के रोल निभाए थे.लेकिन पहचान उन्हें वैंप बनकर मिली.

बता दें कि ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया की बॉबी में भी अरुणा ईरानी ने काम किया था. फिल्म में उन्होंने ऐसी एक्टिंग की थी कि लीड हीरोइन डिंपल कपाड़िया को भी टक्कर दे दी थी.


