सलमान खान ने साल 1992 में एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसे लोगों ने सिरे से नकार दिया था. फिल्म में अमृता सिंह भी लीड रोल में नजर आई थीं. इस एक्शन हॉरर फिल्म को लोगों ने सिरे से नकार दिया था. 90 के दशक में हिट की गारंटी वाली एक्ट्रेस अमृता सिंह का स्टारडम भी धरा का धरा रह गया था.
यूं तो हर एक्टर अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है. कई बार उनकी ये मेहनत रंग भी लाती है और कई बार वह लोगों का दिल जीतने में नाकामयाब भी साबित होते हैं. साल 1992 में आई सलमान की इस फिल्म के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. दो बड़े स्टार भी इस फिल्म को फ्लॉप होने से बचा नहीं पाए थे.
सलमान को पहले से था अंदाजा
सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो में इस बात का खुलासा किया था कि आज जब वह सोचते हैं कि उन्होंने ये किरदार निभाया है, तो वह हंस पड़ते हैं. सलमान ने फिल्म में अपने विग का भी खूब मजाक उड़ाया था. उन्होंने बताया कि फिल्म रिलीज हुई थी शुक्रवार को, शनिवार को चली और रविवार को उतर गई थी. मुझे सोमवार को पता चला, जब एक फोटो देखी मैंने, कि सिर के बाल ब्लॉन्ड थे और छाती के काले. देखकर मैं खूब हंसा था.

बुरी तरह फ्लॉप हुई थी फिल्म
‘पत्नी’ बनकर एक्टिंग से हुई दूर
फिल्म ‘सूर्यवंशी’सलमान की पहली हॉरर फिल्म थी. फिल्म में अमृता सिंह और एक्ट्रेस शीबा नजर आई थीं. सूर्यवंशी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म अमृता सिंह नेगेटिव रोल में नजर आई थीं, वहीं शीबा ने सलमान खान की पत्नी का किरदार निभाया था. लेकिन फिल्म से सारी लाइमलाइट शीबा ही चुरा ले गई थीं. लेकिन इस फिल्म में सलमान खान की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाने के बाद भी शीबा लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया में नहीं टिक पाईं. वहीं शीबा फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं.
बता दें कि फिल्म की कहानी लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी. फिल्म की IMDb रेटिंग 4.4 है. ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आज भी आप ये फिल्म देख सकते हैं. फिल्म में सलमान खान के अलावा अमृता सिंह, कादेर खान और पुनीत ईस्सर ने अहम भूमिका में नजर आए थे. सलमान खान के साथ-साथ आज 33 साल बाद खुद अमृता को भी फिल्म में काम करने का पछतावा होता होगा.
About the Author

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें


