अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल आ रहा है. अब मेकर्स ने सन ऑफ सरदार 2 से गाना रिलीज कर दिया है. इसमें अभिनेता और उनके साथ नीरू बाजवा नजर आ रही हैं.
एक्टर अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार-2’ का गाना ‘सरदार’ मंगलवार को रिलीज कर दिया गया. इसमें अभिनेता और उनके साथ नीरू बाजवा नजर आ रही हैं. मंगलवार को अभिनेता अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर अपने नए गाने ‘सरदार’ को शेयर किया. साथ ही कैप्शन दिया, “सन ऑफ सरदार 2 की दुनिया में पेश है सरदार गाना.” फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी. गाने के बोल रोमी और सुधीर ने लिखे हैं. इसे हर्ष उपाध्याय ने कंपोज किया है.
इससे पहले अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने गाना रिलीज होने के पहले पोस्टर इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर शेयर किया था. पोस्ट में अभिनेता अजय देवगन हाथ का कड़ा पकड़े नजर आ रहे हैं.
कौन कौन है
इससे पहले अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें उनके साथ को-स्टार मृणाल ठाकुर, चंकी पांडेय, रवि किशन, विंदू दारा सिंह, नीरू बाजवा, रोशनी वालिया और अश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं.
पोस्टर के बारे में
पोस्टर में सभी को-स्टार अजय की तरफ पिस्तौल ताने खड़े हुए हैं, जबकि अभिनेता सहमे नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “यह फैमिली फोटो नहीं है, यह होने वाले धमाके की चेतावनी है.”
साल 2012 का सीक्वल फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है. फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा. यह फिल्म 2012 की हिट ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है.