बॉलीवुड में ऐसी कई जोड़ियां हैं जिन्होंने एक दूसरे के साथ कई बार स्क्रीन शेयर की है. मगर 8 जोड़ियां ऐसी हैं जिन्होंने कभी पर्दे पर रोमांस किया तो कभी बहन-भाई की जोड़ी में सबको हैरान किया. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी का नाम भी शामिल है.
बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने कुछ के साथ बैक टू बैक काम किया है. कुछ जोड़ियां हिट रही तो कुछ फ्लॉप. मगर 8 जोड़ियां ऐसी हैं जिन्होंने कभी स्क्रीन पर टूटकर इश्क किया तो कभी बहन-भाई के रूप में पर्दे पर नजर आए. चलिए इन 8 जोड़ियों से रूबरू करवाते हैं. (Pics@IMDb)

देवानंद और जीनत अमान का नाम भी इस लिस्ट में शुमार हैं. जहां दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में रोमांस किया तो हरे कृष्णा हरे राम में दोनों ने भाई बहन का रोल प्ले किया था. जबकि वारंट, डार्लिंग डार्लिंग से लेकर कलाबाज में दोनों अपने रोमांस की वजह से चर्चा में आए थे.(Pics@IMDb)

सलमान खान और नीलम कोठारी की भाई बहन की जोड़ी हम साथ साथ में सभी दर्शकों ने देखी है. दोनों ने एक लड़का एक लड़की फिल्म में जबकि रोमांस किया था. (Pics@IMDb)

तुषार कपूर और करीना कपूर की जोड़ी भी इस सूची में शुमार है. दोनों ने रोहित शेट्टी की गोलमाल रिटर्न्स में बहन-भाई का रोल निभाया था तो मुझे कुछ कहना है में दोनों एक दूसरे के अपोजिट लवर्स थे. (Pics@IMDb)

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की जोड़ी वैसे तो पर्दे पर बड़ी हिट साबित रही है. मगर दोनों भाई बहन के रोल में भी दिख चुके हैं. जहां हेमा और बिग बी ने बागबान, सत्ते पे सत्ता से लेकर बाबुल और नसीब जैसी फिल्मों में टूटकर इश्क किया है तो फिल्म गहरी चाल (1973) में बिग बी हेमा मालिनी के बड़े भाई के रोल में दिखे थे.(Pics@IMDb)

असिन और अभिषेक बच्चन ने ऑल इज वेल में लवर्स के किरदार में दिखे थे तो दोनों ने बोल बच्चन में बहन-भाई के अंदाज में भी स्क्रीन शेयर की थी.(Pics@IMDb)

प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है. जैसे बाजीराव मस्तानी और गुंडे में दोनों एक दूसरे के इश्क में कैद थे तो जोया अख्तर की फिल्म दिल धड़कने दो में भाई बहन के रूप में नजर आए थे.(Pics@IMDb)

जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण का नाम सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी. लेकिन दोनों ने कई बार साथ में काम किया है. देसी बॉयज में जहां दोनों इश्क फरमाते नजर आए थे तो साल 2013 में आई रेस 2 में ये दोनों भाई बहन के किरदार में दिखे थे.(Pics@IMDb)

दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपाल का नाम भी इस वियर्ड जोड़ियों में से एक हैं. जिन्होंने ओम शांति ओम में पति पत्नी का रोल निभाया तो फिल्म हाउसफुल में दोनों बहन-भाई के रोल में नजर आए. मतलब ये दीपिका और अर्जुन रोमांस भी कर चुके हैं और भाई बहन के रूप में भी पर्दे पर दिख चुके हैं.(Pics@IMDb)


