बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और आमिर खान के बीच बॉक्स ऑफिस पर बहुत कम मुकाबला रहा है, लेकिन आज से 30 साल पहले यानी 1 दिसंबर 1995 में ये दोनों सुपरस्टार आमने-सामने थे. दोनों की फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसी बीच दोनों के दूसरे पर भारी पड़े थे. तो चलिए, आपको उन दोनों फिल्मों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
नई दिल्ली. 90 के दशक में शाहरुख खान और आमिर खान का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा था. दोनों की फिल्में रिलीज होते ही सिनेमाघरों में छा जाती थीं. वैसे शाहरुख की एंट्री बॉलीवुड में तब हुई थी, जब आमिर अपनी पहचान लोगों के बीच बना चुके थे, लेकिन शाहरुख भी बहुत जल्द लोगों के बीच छा गए थे.

आज से 30 साल पहले यानी 1 दिसंबर 1995 में आमिर और शाहरुख बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने थे. दोनों की फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं. शाहरुख खान की ‘राम जाने’ और आमिर खान की ‘अकेले हम अकेले तुम’ एक साथ दस्तक दी थी.

दोनों ही फिल्मों का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला था और इस टक्कर के मुकाबले में शाहरुख आमिर पर भारी पड़ गए थे. विकिपीडिया के अनुसार, एक तरफ जहां शाहरुख की ‘राम जाने’ 1995 की 9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
Add News18 as
Preferred Source on Google

तो वहीं, आमिर खान की ‘अकेले हम अकेले तुम’ 1995 की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. बता दें ‘राम जाने’ को बनाने में मेकर्स के लगभग 3.75 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 15.19 करोड़ रुपये हुई थी.

वहीं, बात करें ‘अकेले हम अकेले तुम’ की तो इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के लगभग 4.50 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और इसका कुल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12.37 करोड़ रुपये रहा था. ऐसे में कमाई के मामले में यह फिल्म ‘राम जाने’ से पिछड़ गई थी.

‘राम जाने’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन राजीव मेहरा ने किया था. यह एक अनाम लड़के (शाहरुख खान) के बारे में था जो बड़ा होकर गैंगस्टर बन जाता है. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा जूही चावला, विवेक मुशरान, पंकज कपूर और पुनीत इस्सर भी अहम रोल में नजर आए थे.

आमिर की ‘अकेले हम अकेले तुम’ एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें आमिर खान के साथ मनीषा कोइराला और आदिल रिजवी भी अहम भूमिकाओं में थे. इसका निर्देशन मंसूर खान ने किया था और संगीत अनु मलिक का था.


