फरहान अख्तर की वॉर फिल्म ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर को रिलीज हुई थी. भारत-चीन युद्ध पर आधारित इस फिल्म में रेजांग ला में 120 भारतीय सैनिकों की बहादुरी दर्शायी गई है. फिल्म को पहले दिल्ली और अब राजस्थान में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है.
अपनी ग्रैंड थिएटर रिलीज के साथ ‘120 बहादुर’ बहुत तेजी से पूरे देश की सबसे बड़ी बातचीत का हिस्सा बन गई है. पहले दिल्ली और फिर राजस्थान में फिल्म का टैक्स फ्री होना एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है. 120 बहादुर हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदान की कहानी है, वे सैनिक जो पीछे हटने को तैयार नहीं हुए और देश की रक्षा के लिए दुश्मन सेना का डटकर सामना करते रहे.
बहादुरी की गाथा है 120 बहादुर
यह एक ताकतवर और अहम कहानी है, जिसे हर भारतीय को देखना चाहिए. इसी वजह से फिल्म को कई राज्यों में टैक्स-फ्री किया जा रहा है. यह हमारे सैनिकों के साहस और उनके बलिदान को दिया गया एक और शानदार सलाम है. ‘120 बहादुर’, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की जबरदस्त बहादुरी को दिखाती है, जिन्होंने 1962 के युद्ध में हुई मशहूर रेजांग ला की लड़ाई में हिस्सा लिया था.
फरहान अख्तर इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी, की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने साथियों के साथ मिलकर भारतीय सेना के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण लड़ाइयों में से एक में हर मुश्किल के सामने डटे रहे. फिल्म के दिल में एक ही अटूट लाइन गूंजती है: ‘हम पीछे नहीं हटेंगे’.
यह फिल्म रजनीश ‘रेजी’ घोष ने डायरेक्ट की है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है. यह एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म अब थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है.
About the Author

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें


