2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास लिया, तब फैंस ने खुशी-खुशी उन्हें अलविदा कहा था. मगर जब मई 2025 का महीना आया, तो 6 दिन के भीतर भारतीय क्रिकेट फैंस को 2 बड़े झटके लगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. एक तरफ BCCI रोहित और विराट के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर बैठक करने की तैयारी में है, दूसरी ओर टेस्ट में विराट कोहली से संन्यास वापस लेने की मांग उठने लगी है.
पिछले एक साल के भीतर टेस्ट मैचों में भारतीय टीम लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रही है. साल 2025 की ही बात कर लें, तो भारतीय टीम ने 10 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उसे 4 जीत और पांच बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है. जबकि उसका एक मैच ड्रॉ रहा.
विराट से संन्यास वापस लेने की मांग
सोशल मीडिया पर विराट कोहली से संन्यास वापस लेने की मांग उठने लगी है. एक व्यक्ति ने BCCI का हवाला देते हुए कहा कि उसने विराट कोहली से टेस्ट रिटायरमेंट वापस लेने की मांग कर डाली है. इस व्यक्ति ने यह भी कहा कि अगर विराट वापस आते हैं तो यह सबसे बड़ा कमबैक होगा. एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि विराट कोहली अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में अच्छा कर पाए, तो वो टेस्ट रिटायरमेंट वापस ले लेंगे. ये दावे सिर्फ सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं, एबीपी लाइव इसकी पुष्टि नहीं करता है.
आपको बताते चलें कि विराट कोहली या BCCI की ओर से रिटायरमेंट वापस लेने के संबंध में कोई बयान सामने नहीं आया है. विराट ने 12 मई 2025 के दिन रेड-बॉल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने 123 टेस्ट मैचों के करियर में 9230 रन बनाए. टेस्ट करियर में उनके नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं.
🚨 BREAKING NEWS 🚨
Reports coming in that BCCI has officially requested Virat Kohli to reconsider and withdraw his retirement from Test cricket.Because let’s be honest…
Test cricket without King Kohli is like a stadium without noise.
The game needs him.
The fans need him.… pic.twitter.com/NHKqu7EB5r
— veeres (@VeeresR) November 29, 2025
If Virat kohli Performs Well in the Southafrica series he will comeback from test retirement and rumours will come True.
Hoping for 👌 best!
— Arpan Roy (@SportsArpan) November 29, 2025
यह भी पढ़ें:
https://platform.twitter.com/widgets.js


