भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इन दिनों एक्टर एम एक्स प्लेयर के रिएलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रहे हैं. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दे रही हैं. पवन सिंह और नीलम गिरी ने एक साथ कई भोजपुरी गानों में रोमांस किया है. आज हम आपको दोनों के एक ऐसे ही म्यूजिक वीडियो के बारे में बता रहे हैं.
पवन सिंह और नीलम गिरी का एक म्यूजिक वीडियो ‘सईयां मिलल लड़कईयां’ इसी साल यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. इस गाने के बोल डबल मीनिंग और अश्लीलता से भरपूर है. इसीलिए आप गलती से भी इस गाने को फैमिली के सामने ना सुने. इसके साथ ही गाने में पवन और नीलम का खुल्लम खुल्ला रोमांस भी आपको किसी के सामने भी शर्मसार कर सकता है.
गाने को मिले कई मिलियन व्यूज
- पवन सिंह और नीलम गिरी के गाने ‘सईयां मिलल लड़कईयां’ यूट्यूब पर वायरल है.
- इस गाने को यूट्यूबर पर भर-भरकर व्यूज मिल रहे हैं.
- ‘सईयां मिलल लड़कईयां’ गाने को अब तक 13 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
- रोमांस और अश्लीलता से भरपूर इस भोजपुरी गाने को मशहूर सिंगर शिल्पी राज ने गाया है.
- वहीं पवन सिंह ने खुद गाने के मेल पार्ट को अपनी आवाज दी है.
- ‘सईयां मिलल लड़कईयां’ के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं.
कई गानों और फिल्म में भी साथ दिखे पवन-नीलम
पवन सिंह और नीलम गिरी ने कई भोजपुरी गानों में एक साथ काम किया है. दोनों को होली के गाने ‘लहंगवा लस लस कराता’ में भी साथ दिखाई दिए थे. इस गाने ने फैंस को इंप्रेस कर दिया था और इसे यूट्यूब पर 192 मिलियन व्यूज मिले थे. इसके अलावा पवन सिंह और नीलम गिरी ने भोजपुरी फिल्म ‘शहादत’ में भी एक साथ काम किया है. इस फिल्म में रितेश पांडे भी अहम रोल में हैं.