घी है पुराना नुस्खा
दादी-नानी के जमाने से घी बालों की मजबूती का राज माना जाता है। आप इसे आज से लगाना शुरु करें।
Image: Freepik

घी बालों को देता है पोषण
घी बालों को गहराई तक पोषण देता है और स्कैल्प की ड्राईनेस हटाता है।
Image: Freepik

घी दिलाता है डैंड्रफ से तुरंत राहत
घी में मौजूद फैटी एसिड डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं।
Image: Freepik

झाड़ू जैसे बालों को तुरंत करता है ठीक
रूखे, खुरदरे बालों में घी सिर्फ 1–2 बार लगाने से ही सिल्की महसूस होने लगते हैं।
Image: Freepik

फ्रिज कंट्रोल करता है घी
घी हेयर फाइबर को स्मूद बनाकर फ्रिज को नियंत्रित करता है और आपके बाल सुंदर दिखते हैं।
Image: Freepik

बाल झड़ने से रोकता है घी
घी बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर हेयर ब्रेकज कम करता है।
Image: Freepik

बालों में कैसे लगाएं घी?
1–2 चम्मच घी हल्का गुनगुना करें और उंगलियों से स्कैल्प पर मसाज करें।
Image: Freepik

बालों में घी लगाकर कितनी देर रखें?
30–40 मिनट तक लगाकर रखें, फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।
Image: Freepik


