संसद का शीत सत्र आज से शुरू हो रहा है.माना जा रहा है कि यह सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है.सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद का यह सत्र सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है. देश को तेजी से आगे बढ़ाने की दिशा में यह सत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने हमेशा लोकतंत्र को मजबूती से जिया है, और समय के साथ हमारा लोकतंत्र पर विश्वास और भी मजबूत हुआ है. सुनिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।


