BCCI Statement on virat kohli test comeback: विराट कोहली क्या टेस्ट में वापसी करने वाले हैं. इसपर बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया का कहना है कि इस बारे में कोहली से कोई बात नहीं हुई और न भी आगे इसकी कोई संभावना है. बीसीसीआई ने अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है.
देवजीत सैकिया (Devjit Saikia) ने आजतक से कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में जो कहा जा रहा है, वह सिर्फ एक अफवाह है. इस बारे में कोहली से कोई बात नहीं हुई है. अफवाहों को तूल न दें. ऐसा कुछ नहीं हुआ है.’ क्रिकबज के मुताबिक ‘ऐसी खबर है कि विराट कोहली से उनके रिटायरमेंट पर फिर से सोचने को कहा जा सकता है. पूर्व कप्तान से पुनर्विचार करने के लिए संपर्क किया जा सकता है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि हाल ही में रिटायर हुए खिलाड़ी अपने टेस्ट भविष्य को लेकर ‘पुनर्विचार के लिए तैयार’ हो सकते हैं.

अजीत अगरकर 26 नवंबर से अहमदाबाद में हैं
रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि चयन समिति के चेयरमैन अजीत अगरकर 26 नवंबर से अहमदाबाद में हैं. वो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप डी मैचों की निगरानी कर रहे हैं. टेस्ट में हार के बाद चयनकर्ताओं पर भी सवाल उठ रहे हैं. अगरकर की अगुवाई वाली पैनल और गंभीर को अक्सर घरेलू क्रिकेट की समझ की कमी, लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के प्रदर्शन के आधार पर रेड बॉल खिलाड़ियों का चयन और विशेषज्ञों की जगह ऑलराउंडर्स को प्राथमिकता देने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी है.
अगरकर लगातार टीम के साथ ट्रेवल कर रहे हैं
रिपोर्ट के मुताबिक, यह साफ नहीं है कि अगरकर की मौजूदा घरेलू जिम्मेदारी टेस्ट हार के बाद बीसीसीआई के किसी निर्देश से जुड़ी है या नहीं. टीम इंडिया के साथ विदेशी दौरों पर नजर आने वाले मुख्य चयनकर्ता लगातार इस वेन्यू पर मौजूद रहे हैं. अन्य चयनकर्ता की बात करें तो प्रज्ञान ओझा वनडे टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका जाएंगे, जबकि एसएस दास, आरपी सिंह और अजय रात्रा अपने-अपने जोन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैचों पर नजर रख रहे हैं.

विराट कोहली ने वनडे करियर का 52वां शतक जड़ा
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची अपना 52वां वनडे शतक बनाया. जबकि कुलदीप यादव और हर्षित राणा ने प्रभावशाली गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की 17 रन की जीत सुनिश्चित की. भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. दूसरा मैच बुधवार को रायपुर में होना है. कोहली की 120 गेंदों पर 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 135 रनों की शानदार पारी ने भारत को 8 विकेट पर 349 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. दक्षिण अफ्रीका अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए 332 रन ही बना सका. कुलदीप यादव ने 68 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा ने 65 रन देकर 3 विकेट लिए.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें


