साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. विराट कोहली ने 135 रन बनाए तो रोहित शर्मा ने 57 रनों का योगदान दिया. दोनों के इस दमदार प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि बीसीसीआई कोच और सिलेक्टर्स के साथ एक मीटिंग कर सकती है.
एक तरफ विराट और रोहित ने वनडे विश्व कप 2027 में खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम चयन के बाद सिलेक्टर्स की तरफ से ये कहा जाना कि इन दोनों प्लेयर वनडे विश्व कप के लिए अपनी प्रतिब्धिता नहीं दी, यानी साफ नहीं है कि रोहित और विराट 2027 विश्व कप तक खेलेंगे या फिर नहीं. इसी वजह से टीम मैनेजमेंट की साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद अहमदाबाद में एक बैठक भी होने वाली है, लेकिन इस बीच अब स्पोर्ट स्टार की एक रिपोर्ट में ये बात सामने आ रही है कि बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के बीच कम्युनिकेशन गैप को लेकर एक मीटिंग करने वाली.
बीसीसीआई की मीटिंग में कौन-कौन होंगे
स्पोर्ट स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर खिलाड़ियों के साथ मैनेजमेंट के तालमेल को लेकर होने वाली इस बैठक में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर, बीसीसीआई सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी हो सकते हैं. बीसीसीआई की मीटिंग की ये बात तब सामने आई है जब विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में बेहतरीन 135 रनों की पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा ने भी पारी की शुरुआत करते हुए 57 रन बनाए. ऐसे में माना जा रहा है कि इस मीटिंग में गौतम गंभीर और अजीत अगरकर से कुछ मुश्किल सवाल पूछे जा सकते हैं.
कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर भी चल रही है बात
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे से ठीक पहले विराट कोहली को लेकर एक खबर आई कि विराट कोहली टेस्ट रिटायरमेंट से वापसी कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट को रिटायरमेंट से वापस लेने के लिए बीसीसीआई की तरफ अप्रोच किया जा रहा है. विराट कोहली ने इसी साल इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहा था. हालांकि, विराट के रिटायरमेंट की वापसी को लेकर ये सिर्फ दावा किया जा रहा है कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें


