BCCI Unhappy With Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर के कोलकाता की पिच पर बयान से नाराज है. फिलहाल उनके ऊपर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में नाकामी पर गंभीर की स्थिति खतरे में पड़ सकती है.
रिपोर्ट में कहा गया है, “BCCI भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर के कोलकाता की पिच पर दिए गए बयान से पूरी खुश नहीं है, हालांकि बोर्ड फिलहाल कोई कार्रवाई करने से बच रहा है. सूत्रों के मुताबिक, गंभीर के पास अभी विकल्पों की कमी के कारण उनकी जिम्मेदारी बनी रह सकती है. इस साल के अंत में अगर भारत घरेलू टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो उनकी स्थिति पर सवाल उठ सकते हैं.”

कोलकाता में भारत 124 रन का पीछा करने में नाकाम रहा, जिसके बाद गंभीर ने ईडन गार्डन्स की पिच का बचाव किया और कहा कि पिच वैसी ही थी जैसी टीम ने मांगी थी. गंभीर ने हार के बाद कहा, “यही वो पिच थी जिसकी हमें तलाश थी. क्यूरेटर ने बहुत मदद की और पूरा सहयोग दिया. हमने जो चाहा, वही मिला. जब आप अच्छा नहीं खेलते, तो ऐसा ही होता है.”
उन्होंने आगे कहा, “हां, ये शायद ऐसी विकेट नहीं थी जहां आप बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. लेकिन अगर आप धैर्य से खेलें, तो यहां रन बनाए जा सकते हैं. इस विकेट में कोई खामी नहीं थी. ये अनप्लेयबल विकेट नहीं थी. ये ऐसी विकेट थी जहां आपकी तकनीक, मानसिक मजबूती और सबसे जरूरी आपके स्वभाव की परीक्षा होती है. बात ये है कि आपको टर्न पर खेलना आना चाहिए. हमने जो मांगा, वही हमें मिला.”
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें


