
Baba Ramdev on Shefali Jariwala Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस और ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला की असामयिक मौत के बाद एंटी-एजिंग दवाओं के सेवन पर नई बहस छिड़ी हुई है. इस बीच शेफाली की मौत पर जब पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक और योग गुरु बाबा रामदेव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इंसान की प्राकृतिक आयु 100 साल नहीं, बल्कि 150 से 200 साल है, लेकिन जीने की कम उम्र के लिए इंसान खुद जिम्मेदार है.
बाबा रामदेव ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा, ”इंसान ने अपने मस्तिष्क, हृदय, आंखों और लीवर पर इतना बोझ डाल दिया है कि लोग अब 100 सालों में खाए जाने वाले भोजन को महज 25 सालों में खा रहे हैं.” उन्होंने कहा,”इंसान को खुद को संचालित करना नहीं आता. अगर आप अच्छा करते रहें तो यह सच है कि आप 100 साल तक बूढ़े नहीं होंगे. भोजन में अनुशासन और अच्छी जीवनशैली बेहद जरूरी है.”
हार्डवेयर ठीक था, सॉफ्टवेयर खराब था- बाबा रामदेव
शेफाली जरीवाला और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘”हार्डवेयर ठीक था, सॉफ्टवेयर खराब था. लक्षण ठीक थे, सिस्टम खराब था. शरीर को अंदर से मजबूत होना चाहिए.” बाबा रामदेव ने कहा कि मेरी उम्र 60 साल से ज्यादा है, लेकिन योग, आहार, व्यवहार और अच्छी जीवनशैली के कारण मैं स्वस्थ, फिट और ऊर्जा से भरा हूं.’
बाबा रामदेव ने आगे कहा, ”इंसान को जीवन में पूरी तरह संतुष्ट होना चाहिए. आपका भोजन, आहार, विचार और आपके शारीरिक ढांचे का सही होना बहुत जरूरी है.” उन्होंने कहा, “हमारे शरीर की हर कोशिका की एक प्राकृतिक आयु होती है, जब आप इसमें हस्तक्षेप करते हैं तो यह आंतरिक रूप से आपदाएं पैदा करता है, जिसके परिणामस्वरूप हार्ट अटैक जैसी स्थिति उत्पन्न होती है. अगर इंसान अपने मूल डीएनए से जुड़ा रहे तो वह ठीक है.”
अलग-अलग तरह की दवाएं ले रही थीं शेफाली- रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स हैं कि अभिनेत्री शेफाली जरीवाला जवां बने रहने के लिए गोलियों सहित अलग-अलग तरह की दवाएं ले रही थीं और अस्पताल ले जाने से पहले खाली पेट इन गोलियों का सेवन करने से उनका बीपी लो हो गया था.
यह भी पढ़ें-
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.