Ayush Mhatre overtooks Rohit sharma world records: आयुष म्हात्रे फर्स्ट क्लास क्रिकेट, लिस्ट ए और टी20 में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. 18 साल के म्हात्रे ने रोहित शर्मा के 19 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा. आयुष ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतकीय पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने 18 साल और 135 दिन की उम्र में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट फर्स्ट-क्लास, लिस्ट ए और टी20 में सेंचुरी बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. इससे पहले, रोहित शर्मा के नाम यह शानदार रिकॉर्ड था. उन्होंने 19 साल और 339 दिन में यह मुकाम हासिल किया था. खास बात यह है कि रोहित ने यह रिकॉर्ड लगभग दो दशक पहले अपने करियर के शुरुआती दौर में बनाया था और आज वह एक महान क्रिकेटर हैं. जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताई है.

आयुष म्हात्रे ने तोड़ा रोहित शर्मा का विश्व रिकॉर्ड.
आयुष म्हात्रे इंडिया अंडर 19 टीम को लीड कर चुके हैं
इस बीच आयुष म्हात्रे टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित के नक्शेकदम पर चलने की उम्मीद कर रहे होंगे. उन्हें पहले से ही कप्तान के तौर पर सपोर्ट किया जा रहा है. वह पहले ही कई मैचों में इंडिया अंडर 19 टीम को लीड कर चुके हैं. उन्हें आगामी अंडर 19 एशिया कप के लिए एक बार फिर कप्तान बनाया गया है.

आयुष म्हात्रे की शतकीय पारी ने मुंबई के लिए लक्ष्य आसान बना दिया
जहां तक मैच की बात है तो आयुष म्हात्रे की पारी ने मुंबई के लिए 193 रन का लक्ष्य आसान बना दिया. शिवम दुबे ने उनका अच्छा साथ दिया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 19 गेंदों पर तीन छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए. जहां तक म्हात्रे की बात है, उन्होंने इस सीजन में पहले ही काफी क्रिकेट खेला है और उनका फॉर्म अंडर 19 टीम के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी अच्छा है, जिन्होंने हाल ही में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए रिटेन किया है.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें


