- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 62 साल की उम्र में अपनी पार्टनर जोडी हेडन से दूसरी शादी की है। हेडन फाइनेंशियल सर्विस में काम करती हैं। अल्बनीज ने फरवरी 2024 में हेडन से सगाई थी। एंथनी अल्बनीज साल 2019 में पहली पत्नी कार्मेल टेबट से अलग हो गए थे। ये ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे नेता बन गए हैं जिन्होंने पद पर रहते हुए शादी की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है।
अल्बनीज मई 2022 में ALP (ऑस्ट्रेलियन लेबर पार्टी) से आस्ट्रेलिया के 31वें प्रधानमंत्री बने।

अल्बनीज की मां ने नहीं की थी शादी
अल्बनीज को हमेशा लगता था कि बचपन में किसी सड़क दुर्घटना में उनके पिता की मौत हो गई। लेकिन जब वो 14 साल के हुए तब उन्हें उनकी मां मैरियन ने सच्चाई बताई कि उनके पिता कार्लो क्रूजशिप के मैनेजर थे। साल 1962 में विदेश यात्रा के दौरान उनकी मां (मैरियन) से मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच प्यार हो गया। कार्लो की किसी और महिला से सगाई हो चुकी थी। वह परिवार और समाज के डर से पुराना रिश्ता तोड़ नहीं सके।

एंथनी अल्बनीज को उनके करीबी ‘अल्बो’ नाम से बुलाते हैं। उन्हें रॉक म्यूजिक बहुत पसंद है। 2013 में उन्होंने म्यूजिक वीडियो शो ‘रेज’ में होस्ट के रूप में काम किया था। जहाँ उन्होंने बताया कि उन्हें रॉक बैंड बहुत पसंद है।
एक ही जगह से लगातार 10 बार सांसद रहे हैं अल्बनीज
एंथनी अल्बनीज ने 1996 में पहली बार ग्रैन्डलर (न्यू साउथ वेल्स) नामक सीट से चुनाव लड़ा और सांसद बने। उसके बाद उन्होंने एक ही सीट से लगातार 9 बार चुनाव लड़ा और हर बार जीत दर्ज की। अपने सदन के पहले भाषण में, उन्होंने कहा था, ‘मैं चाहता हूं कि लोग मुझे ऐसे पर्सन के रूप में याद करें जो अपने इलाके के लोगों, मजदूर वर्ग के लोगों और देश की प्रोग्रेस के लिए हमेशा खड़ा रहा।’
बिजनेस मीटिंग में हुई मुलाकात, फिर की शादी
एंथनी अल्बनीज और जोडी हेडन की मुलाकात 2020 में मेलबर्न की एक बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई थी। कुछ ही दिनों पहले एंथनी अपनी पहली पत्नी से अलग हुए थे और इस दौरान जोडी हेडन भी सिंगल थी। मुलाकात के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इस बीच दोनों की कई मुलाकातें हुईं।
2021 में जोडी हेडन को एक दिन खबर मिली कि अल्बनीज का कार एक्सीडेंट हो गया है। वो डरते हुए तुरंत वहां पहुंची। एंथनी को एम्बुलेंस में देखकर उन्हें समझ आया कि वो उन्हें कितना प्यार करती हैं और उन्हें खोने से डरती हैं। इस घटना के बाद दोनों और करीब आ गए। पिछले साल ही दोनों ने सगाई की है।

ऑस्ट्रेलिया के 124 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्रधानमंत्री ने पद पर बने रहते हुए शादी रचाई है।
न्यू ईयर के दिन हुआ था पहली पत्नी से तलाक
एंथनी अल्बनीज की पहली पत्नी कार्मेल टेबट NSW की डिप्टी प्रीमियर रही हैं। दोनों का एक बेटा भी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जब एंथनी से उनकी पहली पत्नी से तलाक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि हम दोनों का तलाक होने वाला है। मेरे लिए यह बहुत मुश्किल था। कार्मेल ने फैसला किया था कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हैं। दोनों का तलाक न्यू ईयर के दिन हुआ था।’
स्टोरी- देव कुमार, दैनिक भास्कर फैलो
एजुकेशन सेक्शन की और खबरें पढ़ें…
2025 में 218 IT कंपनियों ने 1,12,732 एम्प्लॉइज को निकाला:AI ऑटोमेशन बन रहा छंटनी की वजह, एक्सपर्ट ने कहा-अपस्किलिंग पर ध्यान दें

2025 में अब तक IT सेक्टर में 218 कंपनियों ने 1,12,732 लोगों की छंटनी की है। Amazon, TCS, Intel, Meta, Microsoft जैसी बड़ी कम्पनियों ने इस साल हजारों एम्प्लॉयज को नौकरी से निकाला है। ये जानकारी दुनियाभर की कंपनियों के लेऑफ्स का डेटा बताने वाले प्लेटफॉर्म Layoffs.fyi से मिली है। पूरी खबर पढ़ें…


