- कॉपी लिंक
अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। शुक्रवार को जारी टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है। जबकि विहान मल्होत्रा को उपकप्तान बनाया गया है।
भारतीय टीम का पहला मुकाबला 12 दिसंबर को क्वालिफायर-1 के साथ होगा। जबकि टीम 14 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा।

भारत के मैच से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत 12 दिसंबर से दुबई में होगी। ओपनिंग मैच भारत और क्वालिफायर-1 टीम के बीच खेला जाएगा। जबकि दिन का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान अंडर-19 और क्वालिफायर-3 टीम के बीच होगा।

36 साल पुराना है टूर्नामेंट, भारत ने 8 टाइटल जीते अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत 1989 में बांग्लादेश में हुई थी। अब तक टूर्नामेंट के 12 एडिशन हो चुके हैं। इनमें भारत ने सबसे ज्यादा 7 खिताब जीते हैं। जबकि एक बार पाकिस्तान के खिलाफ विनर ट्रॉफी साझा की है। बांग्लादेश ने 2 टाइटल जीते हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान को एक-एक खिताब मिले हैं।


