एप्पल अगले साल स्प्रिंग में अपने अपग्रेडेड Siri को लॉन्च करेगा, जिसमें App Intents फीचर होगा। यह Siri को iPhone का हैंड्स-फ्री कंट्रोलर बना देगा, जिससे यूजर्स वॉइस कमांड से थर्ड-पार्टी ऐप्स भी चला सकेंगे.
सबसे स्मार्ट होने वाला है Siri.गुरमैन का कहना है कि App Intents के साथ यूजर्स सिर्फ वॉइस कमांड का इस्तेमाल करके Siri से कई तरह के काम करवा सकेंगे. जैसे कि किसी फोटो को ढूंढना, उसे एडिट करना और फिर भेजना. इतना ही नहीं, Siri अब यूजर के ऐप्स के अंदर जाकर भी काम कर सकेगी, जैसे इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करना, किसी शॉपिंग ऐप को स्क्रॉल करना और प्रोडक्ट को कार्ट में ऐड करना.
इन थर्ड-पार्टी ऐप्स में Uber, AllTrails, Threads, Temu, Amazon, YouTube, Facebook, WhatsApp और कुछ गेम्स शामिल हैं, इसके अलावा ऐपल अपने खुद के ऐप्स के साथ भी इसे टेस्ट कर रहा है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें


