Sanchar Saathi App: दूरसंचार विभाग का संचार साथी ऐप छा गया है. सिर्फ 6 महीने में इसे 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया.
सिर्फ 6 महीने में संचार साथी ऐप के 50 लाख डाउनलोडइस ऐप की मदद से अब तक 5.35 लाख खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन वापस मिल चुके हैं. साथ ही, 1 करोड़ से ज्यादा फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद किए गए हैं औरचक्षु फ़ीचर के जरिए 29 लाख संदिग्ध नंबरों को निष्क्रिय कर दिया गया है.
जनवरी 2025 में लॉन्च हुए इस ऐप पर धोखाधड़ी वाले कॉल और मैसेज की रिपोर्ट करना बेहद आसान है. यूजर्स सीधे अपने कॉल और एसएमएस लॉग से कुछ टैप में रिपोर्ट भेज सकते हैं. ऐप हिंदी, अंग्रेजी के अलावा 21 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है. यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
फ्रॉड कॉल्स पर लगाम!
संचार मंत्रालय ने कहा, “धोखाधड़ी वाले कॉल और संदेशों की रिपोर्टिंग को और भी आसान बना दिया गया है, क्योंकि अब यूजर्स कुछ ही टैप में सीधे अपने कॉल और एसएमएस लॉग से रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं.” दूरसंचार विभाग ने फाइनेंशियल फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर (FRI) भी लागू किया है, जो फाइनेंशियल फ्रॉड रिस्क से जुड़े मोबाइल नंबरों का आकलन और कैटेगराइज करता है. यह उपकरण बैंकों, एनबीएफसी और यूपीआई सर्विस प्रोवाइडर्स को कंज्यूमर्स की सुरक्षा के लिए सक्रिय कार्रवाई करने में सक्षम बनाता है.
2023 में हुई थी संचार साथी पोर्टल की शुरुआत
16 मई 2023 को लॉन्च किए गए पोर्टल की सफलता को आगे बढ़ाते हुए, दूरसंचार विभाग ने 17 जनवरी 2025 को संचार साथी मोबाइल ऐप पेश किया, जो यूजर्स को दूरसंचार सुरक्षा सर्विसेज तक सीधी और सुविधाजनक एक्सेस देता है.
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें


